Bihar: जमीन रजिस्ट्री का फिर बदला तरीका, ओटीपी से सत्यापन कर जमीन की बिक्री में पेच, अब करना होगा ये काम
Bihar: एक जनवरी से जमीन के विक्रेता की पहचान के लिए उनके आधार नंबर से सत्यापन कराने के बाद जमीन रजिस्ट्री का आदेश सरकार की तरफ से जारी किया गया है. इसे सोमवार को लागू नहीं किया जा सका.
Bihar: एक जनवरी से जमीन के विक्रेता की पहचान के लिए उनके आधार नंबर से सत्यापन कराने के बाद जमीन रजिस्ट्री का आदेश सरकार की तरफ से जारी किया गया है. इसे सोमवार को लागू नहीं किया जा सका. बताया जाता है कि सिस्टम व सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने के कारण ओटीपी से आधार के सत्यापन की प्रक्रिया के बाद जमीन की खरीद-बिक्री होने वाली थी, वह नहीं हो सकी है. इस कारण सोमवार को पहले की तरह ही जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया हुई. हालांकि, रजिस्ट्री ऑफिस के पदाधिकारी का कहना है कि जल्द ही मुख्यालय स्तर पर ही सिस्टम व सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के बाद इस प्रक्रिया को शुरू की जायेगी. इसके लिए तेजी से कार्रवाई चल रही है.
ठंड के कारण कम हो रही रजिस्ट्री
अत्यधिक ठंड के कारण सोमवार को रजिस्ट्री ऑफिस में काफी कम भीड़ दिखी. नये साल का सोमवार पहला दिन था, लेकिन ठंड के कारण काफी कम दस्तावेज की रजिस्ट्री हो सकी. बता दें कि सरकार ने यह कदम जमीन रजिस्ट्री में होने वाले फर्जीवाड़ा व ऑफिस में होने वाली भीड़ को कम करने के उद्देश्य से उठाया है. आधार से मोबाइल नंबर पर ओटीपी जेनरेट करने से जमीन के विक्रेता के सत्यापन होने से यह पता चल जायेगा कि जो व्यक्ति जमीन बेच रहा है, वह सही व्यक्ति है या नहीं. कारण कि प्रक्रिया में पहले से ज्यादा पारदर्शिता बरतने के बावजूद कभी-कभी फर्जी व्यक्ति खड़ा होकर जमीन की खरीद-बिक्री कर देता है. इससे जहां केस की संख्या बढ़ रही है. वहीं, कई तरह की परेशानियों से विभाग को सामना करना पड़ता है.