Bihar Metro News: बिहार के चार शहरों में बन रहे मेट्रो का क्या है हाल, जानें अधिकारी ने क्या बताया

Bihar Metro News: मेट्रो को लेकर मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और गया में सर्वे का काम जारी है. इस संबंध में नवंबर तक रिपोर्ट देनी थी लेकिन अब इसके लिए नई समय सीमा निर्धारित की गई है.

By Paritosh Shahi | November 29, 2024 11:13 PM

Bihar Metro News: बिहार की पहली मेट्रो पटना में बन रही है, जो अगले वर्ष 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस बात की जानकारी गुरुवार को दी थी. उन्होंने बताया था कि पटना मेट्रो अगले साल स्वतंत्रता दिवस से अपना परिचालन शुरू करेगी. इस बीच बिहार के चार शहरों में बनने जा रही मेट्रो पर भी तजा अपडेट आया है. चारों शहरों में सर्वे का काम कर रही एजेंसी ने सर्वे रिपोर्ट के लिए एक माह का अतिरिक्त समय मांगा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

अंतिम चरण में सर्वे का काम

सर्वे में जुड़े अधिकारियों के मुताबिक इसका काम अंतिम चरण में है. फाइनल रिपोर्ट बनाए जाने से पहले जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक होगी. इस मीटिंग में संबंधित जिले के जिलाधिकारी, क्षेत्र के विधायक, विधानपार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद भी रहेंगे. इस मीटिंग में संभावित रूट पर भी चर्चा होगी.

सिर्फ दरभंगा को लेकर हुई है बैठक

बताया जा रहा है कि अब तक सिर्फ दरभंगा मेट्रो को लेकर ही बैठक हुई है. बाकी मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया में अगले 15 दिन में बैठक होने की संभावना है. तीनों जिलों में बैठक के बाद ही फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इन चारों शहरों में आबादी काफी ज्यादा है. मेट्रो एलिवेटड होगी या भूमिगत इस बात पर अधिकारी सबसे अधिक चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा अधिकारियों को बताया गया है कि मेट्रो का रूट ऐसे तैयार किया जाए जिससे कम से कम घर प्रभावित हो.

इसे भी पढ़ें: पशुपति पारस को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, बोले- ‘मेरे और उनके खून में फर्क’

Next Article

Exit mobile version