नीतीश सरकार ने पटना मेट्रो रेल की तर्ज पर राज्य के चार अन्य शहरों को मेट्रो रेल का सौगात दिया है. इन शहरों में मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल का परिचालन कर शहर की परिवहन व्यवस्था को सुचारू किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में कुल 22 एजेंटों में चार शहरों की मेट्रो रेल की स्वीकृति भी शामिल है. कैबिनेट ने कुल 22 प्रस्तावों की स्वीकृति दी है. इसमें राज्य के सभी नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में खेल क्लब की स्थापना का प्रस्ताव भी शामिल है.
कैबिनेट से सहमति मिलने के बाद अब आगे क्या होगा..
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ ने बताया कि कैबिनेट मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल के परिचालन की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद अब चारों शहरों में मेट्रो रेल की फिजिबलिटी रिपोर्ट तैयार की जायेगी. उसके बाद डीपीआर निर्माण का काम किया जायेगा. फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर का निर्माण किसी एजेंसी के माध्यम से कराया जायेगा.
कहां से आएगी राशि? कर्ज लेने का क्या है प्रावधान..
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए धन की व्यवस्था का भी स्पष्ट प्रावधान है. सबसे पहले चारों शहरों का मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का गठन किया जायेगा. उसके बाद मेट्रो रेल में 20 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी, 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा जायेगा जबकि शेष 60 प्रतिशत राशि विभिन्न वित्तीय संस्थाओं द्वारा कर्ज पर लिया जाता है. वित्तीय संस्थाओं से राशि लेने का काम मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा किया जाता है जिसकी गारंटी सरकारों द्वारा ली जाती है.
ALSO READ: बिहार में फिर से बहाल हो सकता है 65% आरक्षण? कोर्ट के फैसले के बाद नीतीश सरकार की तैयारी जानिए..
फिजिबलिटी रिपोर्ट तैयार कराने की पहल शुरू होगी..
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की वित्तीय फंडिंग जाइका द्वारा किया गया है. इसी तरह चारों मेट्रो रेल कॉरपोरेशन विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से ऋण ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि कैबिनेट की स्वीकृति के बाद अब इन चारों शहरों में फिजिबलिटी रिपोर्ट तैयार कराने की पहल आरंभ करने का रास्ता साफ हो गया है.
बोले उपमुख्यमंत्री..
वहीं सूबे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कैबिनेट की बैठक में मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल के परिचालन प्रस्ताव के सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद कहा कि इससे इन शहरों का विकास होगा तथा जाम से भी मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि इन शहरों की आबादी बढ़ने के बाद जाम की समस्या बढ़ने लगी थी. पटना में मेट्रो का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. इन चार शहरों में मेट्रो का निर्माण होने के बाद प्रदेश के पांच शहरों में मेट्रो का परिचालन हो सकेगा.