बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां का खुलासा, राजपूत थे पूर्वज, अपनाया था इस्लाम
पूरे देश में धर्म परिवर्तन को लेकर मची हाय-तोबा के बीच शुक्रवार को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमां खां ने हाजीपुर ने कहा कि कोई किसी का जबरन धर्म परिवर्तन नहीं करा सकता. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसे जेल जाना होगा.
हाजीपुर. पूरे देश में धर्म परिवर्तन को लेकर मची हाय-तोबा के बीच शुक्रवार को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमां खां ने हाजीपुर में कहा कि कोई किसी का जबरन धर्म परिवर्तन नहीं करा सकता. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसे जेल जाना होगा.
उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज राजपूत हुआ करते थे. हमारे पूर्वजों ने इस्लाम धर्म कबूल किया था. आज भी हमारे पूर्वजों के खानदान में राजपूत वंशज हैं. उनलोगों से आज भी हमारे परिवार का प्रेम और सौहार्द का रिश्ता है.
वह हाजीपुर के अंजानपीर चौक के पास धर्म परिवर्तन पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. मंत्री ने कहा कि धर्म स्वेच्छा से लोग अपनाते हैं. धर्म परिवर्तन भाईचारा और प्रेम से होता है. जबरन किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकता.
उन्होंने कहा कि अगर कोई जबरन किसी का धर्म परिवर्तन कराता है, तो वह बख्शे नहीं जायेगा. सरकार ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी. कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है. अगर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत मिलती है, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Posted by Ashish Jha