24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी और पूर्व MLC गीता कुमारी पर चोरी का लगा आरोप, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के पूर्व मंत्री स्व. रमई राम की पुत्री पूर्व एमएलसी सह भाजपा नेता डॉ गीता कुमारी पर मिठनपुरा थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व एमएलसी के अलावा उनके पति विजय कुमार और पुत्र अमर ज्योति रंजन को संदिग्ध आरोपित बनाया गया है.

बिहार के पूर्व मंत्री स्व. रमई राम की पुत्री पूर्व एमएलसी सह भाजपा नेता डॉ गीता कुमारी पर मिठनपुरा थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व एमएलसी के अलावा उनके पति विजय कुमार और पुत्र अमर ज्योति रंजन को संदिग्ध आरोपित बनाया गया है. यह प्राथमिकी पूर्व मंत्री रमई राम के छोटे दामाद पटना जिले के बेउर थाना के अनीसाबाद बेउर मोड़ निवासी अवध किशोर आनंद ने दर्ज करायी है. इन आरोपितों पर कीमती जमीनों के कागजात, अलग-अलग छह बैंकों के हस्ताक्षरित चेक बुक, एलआइसी के बांड, सोने के सिक्के, 17 लाख रुपये के सोने व चांदी जेवरात और रमई राम का मृत्यु प्रमाणपत्र चोरी करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

अलमारी का ताला तोड़ चोरी का आरोप

एफआइआर में अवध किशोर आनंद ने पुलिस को बताया है कि 14 जून को पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमई राम के प्रथम पुण्यतिथि कार्यक्रम में पटना से सपरिवार मालीघाट आये तो चोरी की जानकारी हुई. साथ में उनका पुत्र डॉ. रत्नेश कुमार आनंद भी था. तबीयत खराब रहने के कारण डॉ. रत्नेश कुछ दिनों से पटना में रह रहे थे. जब हम फ्लैट में गये तो मेरे पुत्र के रूम का दरवाजा खुला था. कमरे से कीमती सामान गायब था. केयर टेकर मुशहरी थाना के बुधनगरा निवासी रामचंद्र ने बताया कि पूर्व एमएलसी व अन्य आरोपितों ने उससे चाबी की मांग की थी. उसने चाबी नहीं दी तो आरोपितों ने ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया. एफआइआर में यह आरोप भी लगाया है कि पू्र्व मंत्री के राजनीतिक वारिस के चलते सभी आरोपित हमेशा डॉ. रत्नेश कुमार आनंद को डराते, धमकाते और हत्या करने की धमकी भी देते रहे हैं.

Also Read: बिहार: भागलपुर के मायागंज अस्पताल में नवजात बच्चा चोरी, मां का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस CCTV की कर रही जांच
सभी आरोप बेबुनियाद: डॉ गीता

पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व एमएलसी डॉ गीता कुमारी ने बताया कि उनपर और परिवार पर लगाये गए सभी आरोप बेबुनियाद है. हमलोग अभी हैदराबाद में है. अवध किशोर आनंद कौन हैं, यह हमलोग नहीं जानते हैं. मालीघाट के जिस फ्लैट का जिक्र किया गया है, वह मेरे पिताजी का है. मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि पीएसआइ राहुल कुमार जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. मामले में मालीघाट स्थित पूर्व मंत्री रमई राम के आवास पर जाकर पारिवारिक सदस्यों के अलावा नौकरों व केयर टेकर से पूछताछ की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें