Bihar: मंत्री ने पांच सौ करोड़ के हवाई टर्मिनल का किया ट्वीट, मुजफ्फरपुर के लोगों ने रख दी ये मांग
Bihar: मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट को लेकर वैसे तो लंबे समय से मांग हो रही है. अब इसको लेकर लोग निजी तौर पर सीधा संबंधित मंत्री से सोशल मीडिया पर हवाई उड़ान के लिये निवेदन कर रहे हैं.
Bihar: मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट को लेकर वैसे तो लंबे समय से मांग हो रही है. अब इसको लेकर लोग निजी तौर पर सीधा संबंधित मंत्री से सोशल मीडिया पर हवाई उड़ान के लिये निवेदन कर रहे हैं. देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक दिन पहले अपने ट्विटर पेज से शेयर किया कि ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई टर्मिनल के विस्तारीकरण के कार्य का निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों को उचित निर्देश दिया. इस पर शहर के लोगों ने सीधा डिमांड रखना शुरू कर दिया. ट्विटर पर मंत्री के ट्विट को टैग कर नरेंद्र शर्मा ने लिखा कि मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट की स्थिति को सुधारा जाये. ताकि लोग यहां से दूसरे जगहों के लिये हवाई सफर कर सके. हालात यह है कि उड्डयन मंत्री के लगभग ट्विट को लोग फॉलो करते है. वहीं मौका पाते डिमांड रख देते है. यहीं नहीं दरभंगा को लेकर क्या नया और अपडेट चल रहा है. उस पर भी फॉलोअर्स की नजर है.
सोशल मीडिया पर लोगों की मांग
सोशल मीडिया पर ट्विट कर प्रकाश कुमार ने लिखा कि मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट का कुछ हो सकता है. प्रवीण प्रकाश ने हाल में लिखा कि चुनाव के समय कई बार हवाई उड़ान की घोषणा हो गयी. प्रशासनिक गतिविधियों से कई बार ऐसा लगा कि अब कुछ होगा. लेकिन पिछले दस वर्षों से सिर्फ प्लानिंग हो रही है. महेश कुमार, आदित्य, हसन राजा, रौशन कुमार ने भी एयरपोर्ट की मांग की है. हाल में दरभंगा जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया कि एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग के लिये जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. इस पर भी लोग दरभंगा और मुजफ्फरपुर की दयनीय स्थिति को लेकर तुलना करने लगे.
एविएशन मिनिस्ट्री ने फरवरी में मांगी थी जिला प्रशासन से रिपोर्ट
वर्ष 2017 से पहले पताही हवाई अड्डे के लिए 475 एकड़ जमीन को लेकर जिला भू अर्जन अधिकारी से एस्टिमेट तैयार कराया गया था. इस दौरान एयरपोर्ट पर रनवे को उत्तर दिशा की तरफ रखने का प्लान दिया गया था. साथ ही सर्किल रेट के हिसाब से करीब 70 अरब रुपये खर्च होने का भी अनुमान था. हालांकि, इसके बाद जमीन उपलब्धता वाली फाइल बंद हो गई. जिसके चलते मामला अटका रहा. हालांकि, फरवरी-2022 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी इसको लेकर रिपोर्ट मांगी थी.दो दिन पूर्व वैशाली सांसद वीणा देवी ने भी संसद में पताही एयरपोर्ट को चालू करने की मांग को लेकर मामला उठाया था.