बिहार के मंत्रियों की हुई कोरोना जांच, निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही कैबिनेट की बैठक में होंगे शामिल
हर हाल में उनकी रिपोर्ट साढ़े 11 बजे तक आ जाएगी, ताकि 11:30 बजे वह कैबिनेट की बैठक में शामिल हो पाए.
पटना. बिहार राज्य कैबिनेट की आज बैठक होनेवाली है. इस बैठक की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अध्यक्षता करेंगे. बिहार में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इधर, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई नेता संक्रमित हो चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का तो पूरा परिवार ही संक्रमित हो चुका है.
ऐसे में आज सुबह 11:30 बजे होने जा रही नीतीश कैबिनेट की बैठक के लिए भी नियम सख्त कर दिये गये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी मंत्री शामिल होने वाले हैं. इस बैठक में शामिल होने के पहले राज्य कैबिनेट के तमाम मंत्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.
सभी मंत्रियों का सैंपल लिया जा चुका है और आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही कैबिनेट में शामिल होने की इजाजत होगी. रिपोर्ट आने के साथ ही यह तय हो जाएगा कि कैबिनेट में संक्रमण फैला है या नहीं. ज्यादातर मंत्रियों ने अपना टेस्ट सैंपल दे दिया है. और उन्हें अपनी रिपोर्ट का इंतजार है. हर हाल में उनकी रिपोर्ट साढ़े 11 बजे तक आ जाएगी, ताकि 11:30 बजे वह कैबिनेट की बैठक में शामिल हो पाए.
राज्य कैबिनेट के मंत्रियों के अलावा उन अधिकारियों की जांच भी करायी जा रही है, जो कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. इन अधिकारियों को भी rt-pcr की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही कैबिनेट की बैठक में शामिल होने दिया जाएगा. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी. वह ना तो कैबिनेट की बैठक में जाएंगे और ना ही कोई अन्य विभागीय कार्यालय में.