MODI 3.0: बिहार से इन चेहरों का मंत्री बनना लगभग तय, पीएम मोदी ने चाय पर बुलाया, आज लेंगे शपथ!
MODI 3.0: बिहार से ये 7 चेहरे मंत्री पद की शपथ एनडीए की नयी सरकार में ले सकते हैं. जानिए किन नामों की है चर्चा. ..
MODI 3.0: लोकसभा चुनाव 2024 में मिले जनादेश के बाद अब एनडीए की नयी सरकार केंद्र में बनने जा रही है. इसबार भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिला है जिसके बाद एनडीए के घटक दलों की भूमिका भी नयी सरकार चलाने में अहम रहेगी. प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण करने वाले हैं. रविवार की शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम पद की शपथ नरेंद्र मोदी लगेंगे.
पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. उनके साथ एनडीए के कुछ नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. संभावित मंत्रियों को दिन में नरेंद्र मोदी ने चाय पर आने का बुलावा भेजा. एक के बाद एक करके बिहार के भी कई नेताओं को चाय पर आने का न्यौता मिला. जिसके बाद संभावना जतायी जाने लगी है कि ये सांसद आज शपथ ग्रहण कर सकते हैं.
ALSO READ: क्या नीतीश कुमार को मिला था प्रधानमंत्री बनने का ऑफर? JDU के ही दिग्गज नेता ने दावे को किया खारिज
संभावित मंत्रियों के साथ की चर्चा
रविवार को नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने एनडीए के कुछ सांसदों के साथ चाय पर चर्चा की. पीएम आवास पर हुई इस मुलाकात के सीधे मायने निकाले जा रहे हैं कि ये चेहरे रविवार को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बैठक में अगले 5 साल का रोडमैप भी तैयार किया गया. बिहार से भी कई सांसदों को इस बैठक में आमंत्रण मिला था.
बिहार से ये चेहरे बन सकते हैं मंत्री..
जदयू के सांसद रामनाथ ठाकुर, मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, लोजपा (रामविलास) के नेता सह हाजीपुर से नवनिर्वाचित सांसद चिराग पासवान, हम पार्टी के संस्थापक सह गया से जीते सांसद जीतनराम मांझी, भाजपा नेता सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, मुजफ्फरपुर से जीते भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद राजभूषण निषाद, उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
बाद में कैबिनेट विस्तार होगा
बता दें कि इसबार भाजपा अकेले बहुमत में नहीं है. जदयू समेत अन्य घटक दलों की अहम भूमिका सरकार में होगी. रविवार को कुछ मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उसके बाद कैबिनेट का विस्तार बाद में किया जाएगा.