25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: CM नीतीश के पास गृह, विजय चौधरी शिक्षा मंत्री, जानिए सम्राट चौधरी समेत अन्य मंत्रियों के विभाग..

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा शनिवार को हो गया है.नीतीश कुमार के पास ही इस सरकार में भी गृह और सामान्य प्रसाशन की कमान है. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी बनाए गए हैं. पढ़िए पूरी लिस्ट..

Bihar Ministers Portfolio: बिहार में राजनीतिक उलटफेर के बाद अब एनडीए की नयी सरकार सूबे में बन गयी है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. रविवार को सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम व 6 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किए थे. वहीं अगले दिन पहली कैबिनेट बैठक हुई. लेकिन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं किया गया था. इसे लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे. वहीं अब शनिवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. नीतीश कुमार के पास गृह विभाग की कमान है. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के पास अभी नौ-नौ विभाग सौंपे गए हैं.

नीतीश कुमार के पास गृह समेत ये विभाग..

मंत्रिमंडल सचिवालय ने मंत्रियों के विभागों के बंटवारा से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार में बनी NDA की नयी सरकार में गृह और सामान्य प्रशासन नीतीश कुमार ने खुद अपने पास रखा है. मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं उसकी कमान अभी नीतीश कुमार के ही पास रहेगी.

Also Read: बिहार: लालू यादव से मिले अखिलेश सिंह, दिल्ली में कांग्रेस नेताओं का आलाकमान के साथ होगा चुनावी मंथन
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के विभाग

  • वित्त

  • वाणिज्य-कर

  • नगर विकास एवं आवास

  • स्वास्थ्य

  • खेल

  • पंचायती राज

  • उद्योग

  • पशु एवं मत्स्य संसाधन

  • विधि

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के विभाग

  • कृषि

  • पथ निर्माण

  • राजस्व एवं भूमि सुधार

  • गन्ना उद्योग

  • खान एवं भूतत्व

  • श्रम संसाधन

  • कला, संस्कृति एवं युवा

  • लघु जल संसाधन

  • लोक स्वास्थय अभियंत्रण

विजय कुमार चौधरी के विभाग

  • जल संसाधन

  • संसदीय कार्य

  • भवन निर्माण

  • परिवहन

  • शिक्षा

  • सूचना एवं जन-संपर्क

बिजेंद्र प्रसाद यादव के विभाग

  • उर्जा

  • योजना एवं विकास

  • मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन

  • ग्रामीण कार्य

  • अल्पसंख्यक कल्याण

डॉ प्रेम कुमार के पास इन विभागों की कमान..

  • सहकारिता

  • पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण

  • आपदा प्रबंधन

  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन

  • पर्यटन

श्रवण कुमार के विभाग..

  • ग्रामीण विकास

  • समाज कल्याण

  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण

संतोष कुमार सुमन के विभाग

  • सूचना प्रावैधिकी

  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण

सुमित कुमार सिंह के विभाग

  • विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लग रहे कयास

बता दें कि नीतीश कैबिनेट विस्तार अभी नहीं हुआ है. ऐसी संभावना है कि 12 फरवरी तक मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा. जिसके बाद एनडीए के अन्य नेताओं के बीच भी इन विभागाें का बंटवारा होगा. गृह विभाग को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी गृह और सामान्य प्रशासन की कमान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें