इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंची नाबालिग, मंदिर में रचाई शादी, आरोपी गिरफ्तार
इंस्टाग्राम पर आरोपी की छात्रा से दोस्ती हुई थी. पुलिस दोनों को लेकर सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंची. छात्रा का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया. वहीं आरोपी युवक को कोर्ट में प्रस्तुत करके जेल भेज दिया गया है.
बिहार: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली इलाके से गायब 15 वर्षीय छात्रा को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने अपहरण के आरोपी विकास कुमार को भी गिरफ्तार किया है. वह दिल्ली के छावला थाने के रेवाला इलाके का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर उसकी छात्रा से दोस्ती हुई थी. पुलिस दोनों को लेकर सोमवार को शहर पहुंची. छात्रा का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया. वहीं आरोपी युवक को कोर्ट में प्रस्तुत करके जेल भेज दिया गया है.
मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चूका है विकास नामक युवक
जानकारी हो कि मिठनपुरा पुलिस ने पूर्व में भी इस मामले में मुसहरी थाना क्षेत्र के रहने वाले विकास नामक युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. उसने छात्रा को अपने जाल में फंसा कर 40 हजार नकदी व आभूषण की ठगी कर लिया था. उसको दिल्ली वाली ट्रेन में चढ़ा खुद फरार हो गया था. मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि बीते पांच जून को थाने में एक मामला पहुंचा था. इसमें नाबालिग छात्रा को घर से नकदी व आभूषण के साथ गायब होने की बात परिजन ने कही थी.
Also Read: आज से शुरू हो रहा महादेव का प्रिय महीना सावन, इस महीने भोलेनाथ आते हैं ससुराल, जानें क्या है मान्यता…
दिल्ली पहुंच विकास नाम के ही दूसरे युवक से कर ली शादी
इस मामले में जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. मुसहरी थाना क्षेत्र के विकास नामक युवक के बहकावे में आकर वह घर से निकल गयी. विकास मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छात्रा से नकदी व आभूषण की ठगी करके फरार हो गया. छात्रा जब दिल्ली पहुंची तो वह इंस्टाग्राम पर पहले से चैटिंग करने वाले दिल्ली के युवक इसका भी नाम विकास ही है, उसके यहां पहुंच गयी. दोनों आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर लिया. पुलिस टीम छात्रा की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. मोबाइल का लोकेशन मिलने के बाद छात्रा को बरामद कर लिया गया.