Mahakumbh में पहुंचे बिहार के विधायक, CM योगी की तारीफ में कही यह बात
Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शुक्रवार को बिहार के विधायक संजीव चौरसिया ने आस्था की डुबकी लगाई.
Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शुक्रवार को बिहार के विधायक संजीव चौरसिया ने आस्था की डुबकी लगाई. संगम में स्नान के बाद उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की और कुंभ के भव्य आयोजन को सराहा.
CM योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कुंभ की पूरी व्यवस्था: संजीव चौरसिया
संजीव चौरसिया ने कहा कि महाकुंभ में आस्था का ऐसा विशाल सैलाब उमड़ा हुआ है, जो अपने-आप में अद्भुत है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कुंभ की पूरी व्यवस्था बेहतरीन ढंग से की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार सभी व्यवस्थाओं पर ध्यान दे रहे हैं. करोड़ों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं और सभी ने इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की है. यहां मां गंगा के आशीर्वाद और संगम तट पर पुण्य लाभ के लिए भारी भीड़ उमड़ी है.
विपक्ष पर बोला हमला
इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले के समय में कुंभ मेले में अव्यवस्थाओं का अंबार होता था, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. उन्होंने कहा, “अगर विपक्ष के शासन में हुए कुंभ को देखें, तो उस समय अव्यवस्थाओं का बोलबाला था. कई घटनाएं होती थीं, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लेता था. लेकिन अब योगी सरकार के नेतृत्व में व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. करोड़ों श्रद्धालु यहां आए हैं और यह सिर्फ आस्था का ही नहीं, बल्कि विश्वास का भी संगम बन चुका है.