Bihar MLC Chunav: पिछले चुनाव से इस बार BJP को 4 सीटें कम, 2015 की तुलना में JDU और RJD का जानें प्रदर्शन
Bihar MLC Chunav 2022: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों का परिणाम जारी हो गया है. राजद को इस चुनाव में एक सीट का फायदा हुआ है. वहीं, भाजपा को वर्ष 2015 के चुनाव की तुलना में पांच सीटों का नुकसान हुआ है. कांग्रेस अपनी एक सीट बचाने में सफलता मिली है.
पटना. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के चुनावी परिणाम आ चुके हैं. इस चुनाव में भाजपा को वर्ष 2015 के चुनाव की तुलना में पांच सीटों का नुकसान हुआ है, जबकि जदयू को पिछले चुनाव के जैसे ही परिणाम प्राप्त हुए हैं. राजद को इस चुनाव में एक सीट का फायदा हुआ है. राजद के छह प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस अपनी एक सीट बचाने में सफलता मिली है जबकि एनडीए गठबंधन का हिस्सा रालोजपा को भी अपनी एक सीट बचाने में कामयाबी मिली है. यह चुनाव बेहद ही दिलचस्प रहा. चुनाव में 185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था. हालांकि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आधिकारिक आंकड़ा देर रात तक जारी नहीं किया गया था.
वर्ष 2015 में भाजपा को मिली थी सर्वाधिक 11 सीटें
वर्ष 2015 में संपन्न हुए विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों में सर्वाधिक 11 सीट भाजपा के खाते में आयी थी. उस चुनाव में जदयू के खाते में पांच सीट तो राजद के हिस्से चार सीटें मिली थी. कांग्रेस के एक प्रत्याशी को जीत मिली थी तो अटूट लोजपा प्रत्याशी एक सीट पर दर्ज किया था. दो स्थानों पटना और कटिहार में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. वर्ष 2015 में विधान परिषद की सीटों के नतीजे में हार-जीत के बीच बड़ा अंतर दिखा था.
एनडीए को 13 सीटों पर मिली जीत
बिहार के सभी जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एनडीए गठबंधन को कुल 24 सीटों में 13 सीटों पर जीत मिली है, जबकि उसकी तुलना में राजद व उसके गठबंधन को छह सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. एनडीए गठबंधन में भाजपा को औरंगाबाद, सासाराम, गोपालगंज, दरभंगा, समस्तीपुर, कटिहार और पूर्णिया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों में सफलता मिली है, जबकि जदयू को नालंदा, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और भागलपुर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से जीत मिली है.
कांग्रेस को एक सीट पर जीत
एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को वैशाली निर्वाचन क्षेत्र में सफलता मिली है. इसके साथ ही कांग्रेस को एक सीट पर जीत तो मिली है पर निर्वाचन क्षेत्र बदल गया है. वर्ष 2015 में कांग्रेस के प्रत्याशी ने पश्चिम चंपारण निर्वाचन क्षेत्र से सफलता प्राप्त की थी जबकि 2022 में कांग्रेस के एक मात्र प्रत्याशी ने बेगूसराय निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने सारण निर्वाचन क्षेत्र, नवादा निर्वाचन क्षेत्र और मधुबनी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है.
Also Read: बिहार में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए तीन व्यवसायी, गाय चोर समझ कर भीड़ ने बंधक बना पीटा, जानें पूरा मामला
जानें किसे मिली 2022 में जीत
-
1.औरंगाबाद- भाजपा
-
2. गया-राजद
-
3. नवादा-निर्दलीय
-
4. सासाराम-भाजपा
-
5 पटना- राजद
-
6.हाजीपुर -रालोसपा, भूषण राय
-
7.बिहारशरीफ – जदयू, रीना यादव जीतीं
-
8.आरा – जदयू, राधाचरण सेठ जीते
-
9.गोपालगंज – भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह की जीत
-
10.सीवान – राजद प्रत्याशी विनोद जायसवाल जीते
-
11.छपरा- सच्चिदानंद राय निर्दलीय
-
12. बेगूसराय- कांग्रेस
-
13. मुजफ्फरपुर- जदयू
-
14.सीतामढ़ी-जदयू
-
15.मधुबनी-गुलाब यादव,निर्दलीय
-
16.दरभंगा-सुनील चौधरी,भाजपा
-
17.समस्तीपुर-तरूण कुमार, भाजपा
-
18.पश्चिमी चंपारण-राजद के सौरव कुमार
-
19.पूर्वी चंपारण- महेश्वर सिंह, निर्दलीय
-
20. भागलपुर-जदयू
-
21. मुंगेर-राजद
-
22. कटिहार-भाजपा
-
23. पूर्णिया-भाजपा
-
24. सहरसा-राजद