Loading election data...

Bihar MLC Chunav 2022: राजद नेता की बच गई हाथ, अजय सिंह ने हरा दिया जदयू के उम्‍मीदवार को

Bihar MLC Chunav 2022: अजय सिह की हार पर अपना हाथ काटकर गंगा में फेंकने वाले राजद नेता की हाथ बच गई. राजद प्रत्याशी अजय सिंह मुंगेर से विधान परिषद का चुनाव जीत गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2022 3:18 PM

Bihar MLC Chunav 2022: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर गुरुवार को मतों की गिनती चल रही है. अभी तक 14 सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. इसमें 10 पर एनडीए की जीत हुई है. राजद की दो सीटों पर अभी तक जीत मिली है. मुंगेर के एक सीट पर राजद की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई थी. राजद के जिलाध्यक्ष संजय सिंह का बयान सोशल मीडिया बड़ी तेजी से वायरल हुआ था. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि मुंगेर विधान परिषद सीट से राजद उम्मीदवार अजय सिंह (RJD Candidate Ajay Singh) की जीत पक्की है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे अपना दाहिना हाथ काटकर गंगा नदी में फेंक देंगे. लेकिन, इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी. अजय सिंह चुनाव जीत गए हैं.

राजद जिलाध्‍यक्ष के बयान के बाद बिहार में सियासी गर्मी बढ़ गई थी. बताते चलें कि मुंगेर विधान परिषद सीट पर अपनी जीत पक्की करने के लिए जदयू ने अपनी पूरी मशक्‍कत भी की थी. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनसे जदयू प्रत्‍याशी संजय सिंह के लिए वोट मांगे थे. इसके बाद उन्होंने दावा किया था.

.

राजद जिलाध्‍यक्ष संजय सिंह ने कहा कि कभी राष्ट्रीय जनता दल के रहे निवर्तमान विधान परिषद सदस्य संजय सिंह को यहां के लोगों ने दो बार जीताने का काम किया. लेकिन, वे धोखा देकर जदयू में चले गए. इस बार जनता ने उनको सबक सिखाया है. राजद जिलाध्‍यक्ष संजय सिंह ने कहा कि 12 साल तक पंचायत के प्रतिनिधियों को धोखा देने का काम निवर्तमान विधान पार्षद संजय सिंह ने किया है. इसीलिए उनको सबक सिखाया गया है.

Next Article

Exit mobile version