Bihar MLC Election: मतदान सुबह आठ बजे से होंगे शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जाएंगे वोट, जानें तैयारी
Bihar MLC Election 2022: चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त मतदान दल कर्मियों के तृतीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं डिस्पैच के अवसर पर बैठक का आयोजन रविवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पुराना समाहरणालय परिसर में आयोजित की गयी.
पटना. बिहार विधान परिषद के 01 पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार को मतदान होना है. इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. जिले में इसके लिए 23 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जो कि सभी प्रखंड मुख्यालयों में होंगे. इन मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जिले में कुल 10 सेक्टर पदाधिकारी एवं 7 जोनल दंडाधिकारी एवं जोनल पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूरी मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जायेगी. इस चुनाव को लेकर पटना डीएम और एसएसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि मतदान केंद्र के 200 मीटर के अंदर मजिस्ट्रेट लगातार अलर्ट मोड में रहें.
जानें मतदान प्रक्रिया
200 मीटर के अंदर किसी भी स्थिति में निजी सुरक्षाकर्मी, गार्ड को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. इस दायरे में निजी हथियारों का प्रदर्शन भी कतई नहीं होने दिया जायेगा. मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलंब सूचना देने की बात कही गयी है. आदेश में कहा गया है कि शाम चार बजे मतदान खत्म होने पर दंडाधिकारी सतर्कता के साथ सभी आवश्यक सामग्री वज्रगृह में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे.
सुबह आठ बजे से शुरू होगा मतदान
चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त मतदान दल कर्मियों के तृतीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं डिस्पैच के अवसर पर बैठक का आयोजन रविवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पुराना समाहरणालय परिसर में आयोजित की गयी. इसमें समय से मतदान शुरू करवाने एवं पहचान पत्र देखकर ही संतुष्ट हो जाने पर मतदान करने देने पर जोर दिया. मतदान सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा और शाम चार बजे तक चलेगा. चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 5275 है. वहीं मतगणना 7 अप्रैल 2022 को होगी.
बनाया गया अस्थायी जिला नियंत्रण कक्ष
मतदान के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर अस्थायी जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना पटना समाहरणालय में की गयी है. जिसका टेलीफोन नंबर- 0612 2210 138, 0612 2210 133 एवं 0612 2210 134 है. मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है. सूचना मिलते ही तुरंत जरूरी कदम उठाये जायेंगे.