कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव: आचार संहिता लागू,14 जिलों के 17623 मतदाता चुनेंगे MLC, जानें कार्यक्रम
भारत निर्वाचन आयोग ने कोसी शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन का बिगुल बजा दिया है. 31 मार्च को मतदान होंगे एवं 5 अप्रैल को मतगणना करायी जाएगी. वहीं आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. जानिए चुनाव का पूरा कार्यक्रम
Bihar MLC Chunav: भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कोसी शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन की अधिसूचना कर दी है. चुनाव कार्यक्रम के तहत 31 मार्च को मतदान होंगे एवं 5 अप्रैल को मतगणना करायी जायेगी. इस चुनाव में चार प्रमंडल के 14 जिला के कुल 17 हजार 623 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 14 हजार 272 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 3 हजार 351 शामिल है.
मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया
जिला स्तर पर वोटरों की मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. निवर्तमान विधान परिषद सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह का कार्यकाल 08 मई 2023 को पूरा हो रहा है. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही निर्वाचन आयोग ने संबंधित सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है.
चुनाव में चार प्रमंडलों के 14 जिले शामिल,
कोसी शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत पूर्णिया, कोसी, भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल के 14 जिला सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया एवं किशनगंज जिला को शामिल किया गया है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 17,623 है.
Also Read: राजद MLC का साइको किलर बेटा भागलपुर जेल के T सेल में रहेगा, पिता के हत्यारे को चुन-चुनकर मार चुका है अविनाश
आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू :
चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही निर्वाचन आयोग ने संबंधित सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है. इसके साथ ही कोसी शिक्षक निर्वाचन के संभावित प्रत्याशी चुनाव की तैयारी में जुट गये है. भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने निर्देश दिया है. साथ ही चुनाव में कोविड -19 के रोकथाम उपायों के बारे में मौजूदा निर्देशों का अक्षरत: पालन कराने का निर्देश दिया है.
चुनाव कार्यक्रम
-
अधिसूचना जारी के साथ नामांकण कार्य – 06 मार्च (सोमवार) से शुरू
-
नामांकन की अंतिम तिथि – 13 मार्च (सोमवार) तक
-
नामांकन पत्र की जांच – 14 मार्च (मंगलवार) को
-
नाम वापसी की अंतिम तिथि – 16 मार्च (गुरुवार)
-
मतदान की तिथि – 31 मार्च (शुक्रवार) ,सुबह 08 बजे से अपराह्न 04 बजे तक
-
मतगणना – 05 अप्रैल 2023 (बुधवार) को
-
मतदान प्रक्रिया की समाप्ति – 11 अप्रैल 2023 को होगी.
Published By: Thakur Shaktilochan