Loading election data...

Bihar MLC Result : विधान परिषद में NDA का दबदबा, राजद का बढ़ा कद, जानें किन सीटों पर किसका रहा कब्जा

भाजपा सबसे अधिक 7 सीटों पर आगे हैं, जबकि राजद छह सीटें अगर जीत जाती है तो विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का ओहदा राबड़ी देवी को मिल जायेगा. ऐसे में आज के परिणाम राजद के लिए खास उपलब्धि लेकर आ सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2022 3:12 PM

पटना. बिहार विधान परिष की स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों पर हुए मतदान का परिणाम सामने आने लगा है. अब तक एनडीए ने 12 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि राजद छह सीटों पर आगे है. 6 सीटों पर कांग्रेस व अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. मतगणना का काम जारी है. कुछ सीटों पर हार जीत का फैसला हो चुका है.

भाजपा सबसे अधिक 7 सीटों पर आगे

शाम तक सभी जगह से नतीजे सामने आ आने की उम्मीद है. भाजपा सबसे अधिक 7 सीटों पर आगे हैं, जबकि राजद छह सीटें अगर जीत जाती है तो विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का ओहदा राबड़ी देवी को मिल जायेगा. ऐसे में आज के परिणाम राजद के लिए खास उपलब्धि लेकर आ सकता है.

मुजफ्फरपुर से जदयू के दिनेश सिंह जीते

विधान परिषद चुनाव में जिन उम्मीदवारों ने अब तक की जीत हासिल कर ली है उनमें मुजफ्फरपुर से जदयू के दिनेश सिंह पहले नाम हैं. पूर्णिया सीट पर भाजपा उम्मीदवार दिलीप जायसवाल ने जीत हासिल की है. वैशाली से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के भूषण राय ने जीत हासिल की है. यहां से राजद के सुबोध राय चुनाव हार गये हैं. आरा और बक्सर सीट से जदयू उम्मीदवार राधाचरण शाह ने जीत हासिल की है. पटना सीट पर राजद के उम्मीदवार कार्तिक कुमार ने जीत हासिल की है. नालंदा से जदयू उम्मीदवार रीना यादव ने जीत दर्त की है.

राजीव कुमार सिंह ने केवल 20 वोट से जीते

उधर, गोपालगंज सीट पर भाजपा उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने केवल 20 वोट से जीत हासिल की है. सीवान सीट से राजद उम्मीदवार विनोद जायसवाल की जीत हुई है. नवादा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार और राजद के बागी अशोक यादव ने जीत हासिल की है. मधुबनी में निर्दलीय प्रत्याशी अम्बिका गुलाब यादव जीती हैं. ये राजद से बागी गोपाल यादव की पत्नी हैं.

पश्चिम चंपारण में भाजपा को बड़ा झटका

समस्तीपुर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार तरुण कुमार ने जीत हासिल की है, जबकि पश्चिम चंपारण में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पश्चिम चंपारण में राजेश राम चुनाव हार गये हैं. यहां इस सीट पर राजद के उम्मीदवार सौरभ कुमार ने जीत हासिल की है. सासाराम में भाजपा के संतोष कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. कटिहार सीट से एनडीए के अशोक अग्रवाल जीत गये हैं. सारण से निर्दलीय उम्मीदवार सच्चिदानंद राय ने जीत दर्ज की है.

पूर्वी चंपारण सीट पर कांटे का मुकाबला

औरंगाबाद सीट पर एनडीए उम्मीदवार की जीत हुई है. यहां भाजपा के दिलीप सिंह ने राजद उम्मीदवार अनुज कुमार सिंह को शिकस्त दी है. उधर, पूर्वी चंपारण सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. राजद के उम्मीदवार बबलू देव इस सीट पर पिछड़ गये हैं. निर्दलीय उम्मीदवार महेश्वर सिंह ने पहली वरीयता के वोटों में बढ़त बना रखी है.

मुंगेर सीट से राजद के अजय कुमार सिंह ने जीते

पूर्वी चंपारण सीट से भाजपा के उम्मीदवार बबलू गुप्ता तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. उधर भागलपुर बांका सीट पर जदयूयू उम्मीदवार विजय कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. गया से राजद के नागेन्द्र कुमार उर्फ रिंकू यादव जीते हैं. मुंगेर सीट से राजद के अजय कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है. सीतामढ़ी से जदयू की रेखा देवी जीती है.

Next Article

Exit mobile version