Bihar MLC Election: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी अब MLC बनने को तैयार, पहले BJP के ऑफर को कहा था ना!
Bihar MLC Election: बिहार सरकार (Bihar Govt) में मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) बिहार विधान परिषद उपचुनाव (Bihar legislative council by election) में उतरेंगे. वो भाजपा (BJP)कोटे से सोमवार को नामांकन भरेंगे. 28 जनवरी को दो सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा के फैसले पर वीआइपी पार्टी ने सहमति जता दी है.
Bihar MLC Election: बिहार सरकार (Bihar Govt) में मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) बिहार विधान परिषद उपचुनाव (Bihar legislative council by election) में उतरेंगे. वो भाजपा (BJP) कोटे से सोमवार को नामांकन भरेंगे. 28 जनवरी को दो सीटों पर उपचुनाव के लिए भाजपा के फैसले पर वीआइपी पार्टी ने सहमति जता दी है.
इस संबंध में मुकेश साहनी ने फेसबुक पोस्ट में जानकारी दी. उन्होंने लिखा- देश के माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के भरोसे के लिए धन्यवाद. उन्होंने अभी फ़ोन पर मुझे विधान परिषद के उप निर्वाचन के लिए एनडीए प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना दी है. मुझे इस योग्य समझने के लिए माननीय गृह मंत्री , बिहार के मुख्यमंत्री एवं एनडीए के सभी नेताओं को कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं. कल 18 जनवरी को हम नामांकन करेंगे. वीआईपी पार्टी व निषाद विकास संघ के हमारे सारे कार्यकर्त्ताओं को भी कोटि कोटि धन्यवाद, आपके समर्थन व स्नेह से ही हम आगे बढ़ रहे हैं. पार्टी के हितों व आपके अधिकारों का ध्यान एनडीए गठबंधन में पूरे तरीके से सम्मान के साथ रखा जा रहा है.
इससे पहले मुकेश सहनी की पार्टी ने बयान जारी कर कहा था कि उसे 4 साल के कार्यकाल वाली बिहार विधान परिषद की सीट नहीं चाहिए बल्कि वह 6 साल के कार्यकाल वाली सीट पर मनोनीत होना चाहती है. इस संबंध में प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने बयान जारी किया था. दरअसल पहले खबरें आईं थी कि मुकेश सहनी डेढ़ साल की बजाय छह साल वाले कोटे से विधान पार्षद बनाना चाहते हैं. हालांकि मामले पर सहनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली आलाकमान से मिले निर्देश के बाद सहनी ने भाजपा कोटे की सीट से एमएलसी उपचुनाव में उतरने के लिए मान गए हैं. आपको बता दें कि विधान परिषद के 2 सीट खाली हुए हैं. विनोद नारायण झा जहां विधायक बने हैं. वहीं सुशील मोदी राज्यसभा भेजे गए हैं. विनोद नारायण झा का कार्यकाल 2022 में खत्म होने वाला था, और सुशील कुमार मोदी का कार्यकाल 2024 तक था.
सुशील मोदी के सीट से भाजपा (BJP) ने राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया तो वहीं विनोद नारायण झा वाली सीट मुकेश सहनी को ऑफर किया गया. अब मुकेश सहनी कौन सी सीट से नामांकन करेंगे यह साफ नहीं है. यहां यह बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी हार गए थे.
इसके बाद भी नीतीश मंत्रिमंडल में उन्हें जगह दी गई है. ऐसे में नियमत: मुकेश सहनी को छह महीने के अंदर किसी भी सदन का सदस्य बनना पड़ेगा. बिहार विधान परिषद के उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 18 जनवरी है.
Also Read: Patna Murder Case: पप्पू यादव का आरोप, रूपेश के मर्डर में बड़े-बड़े नेताओं और अधिकारियों का है हाथ
Posted By: Utpal kant