Bihar Mob Lynching: मोतिहारी में भीड़ ने एक साधु को खंभे से बांधकर पीटा, फिर वीडियो किया वायरल…

Bihar Mob Lynching: बिहार के मोतिहारी में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. जहां उग्र भीड़ ने एक साधु को बिजली के खंभे से बांधकर पीट दिया. इस दौरान साधु भीड़ से उन्हें छोड़ने के लिए रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन भीड़ पर साधु की गुहार का कोई असर नहीं दिखा.

By Abhinandan Pandey | July 5, 2024 8:49 AM
an image

Bihar Mob Lynching: बिहार के मोतिहारी में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. जहां उग्र भीड़ ने एक साधु को बिजली के खंभे से बांधकर पीट दिया. इस दौरान साधु भीड़ से उन्हें छोड़ने के लिए रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन भीड़ पर साधु की गुहार का कोई असर नहीं दिखा. वहां से गुजर रहे रिटायर्ड दरोगा ने घायल साधु को भीड़ के चंगुल से बहुत मुश्किल से छुडाया. साधु की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पीड़ित साधु ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना मोतिहारी के मलाही थाना क्षेत्र के चटिया गांव के लालकिशोर गिरी उर्फ नागा बाबा के साथ हुई है. वह अपनी बाइक से मंदिर जा रहे थे, तभी रास्ते में टिकुलिया गांव में एक युवक उनकी बाइक से टकरा गया.

भीड़ ने साधु को खंभे से बांधकर पीटा (Mob Lynching in Motihari)

घटना के बाद युवक और नागा बाबा में बहस शुरू हो गई. युवक ने अपने गांव के लोगों को कॉल कर बुला लिया. ग्रामीणों की भीड़ ने बाबा को एक बिजली के पोल से बांध दिया. बाबा के हाथ और पैर खंभे में बांधकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. बाबा बार-बार अपनी रहम की भीख मांगते रहे लेकिन हिंसक भीड़ उनकी गुहार सुनने को तैयार नहीं थी.

काफी देर तक ग्रामीण नागा बाबा की पिटाई करते रहे. तभी शोर सुनकर कुछ देर बाद गांव के ही एक रिटायर्ड दारोगा वहां पहुंचे. उन्होंने साधु को भीड़ के चंगुल से बहुत मुश्किल से छुड़वाया.

ये भी पढ़ें: अर्धनग्न अवस्था में फरियादी से मिलते थे दरोगा जी, SP ने किया लाइन हाजिर

पुलिस एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पीट रही भीड़ का वीडियो भी बनाया गया. किसी व्यक्ति द्वारा उस वीडियो को वायरल भी कर दिया गया. बाबा ने गोविंदगंज थाना पर 9 नामजद और 20 अज्ञात ग्रामीणों के ऊपर आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए वायरल वीडियो के आधार पर नामजद एक ग्रामीण अशोक राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस बाकी आरोपियों को गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है.

Exit mobile version