Bihar Monsoon: बिहार के इन शहरों में गर्मी का कहर जारी, जानिए किस रास्ते मॉनसून की होगी एंट्री…

Bihar Monsoon मौसम विभाग का कहना है कि 13 जून तक बिहार के सीमांचल समेत कुछ और हिस्सों में मॉनसून पहुंच जाएगा. राज्य में 15 से 17 जून के दौरान गरज, बिजली और आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 4:45 PM

बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है. मॉनसून (Bihar Monsoon) का सभी लोग इंतजार कर रहे हैं. मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग का कहना है कि आज रात (12 जून) या फिर मंगलवार (13 जून) को बिहार में मॉनसून एंट्री (Monsoon Entry In Bihar) करेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि मॉनसून की एंट्री का असर भी बिहार के राज्य के चार जिलों में दिखाई देने लगा है. किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल. इन जिलों केआसमान में बादल छाए हुए हैं. कभी-कभी ठंडी हवाएं भी चल रही है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शीघ्र ही बिहार में मॉनसून एंट्री करेगा.

रविवार को राज्य के कुछ जिलों में बारिश भी हुई थी. मौसम विभाग का कहना है कि 13 जून तक बिहार के सीमांचल समेत कुछ और हिस्सों में मॉनसून पहुंच जाएगा. राज्य में 15 से 17 जून के दौरान गरज, बिजली और आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है. पूर्वानुमान के मुताबिक जून 2023 के दौरान तलहटी वाले जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. पूर्णिया, अररिया के अलावा पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, किशनगंज, कटिहार, सीतामढ़ी, मधेपुरा, सुपौल और जिले में बिजली की चमक के साथ बारिश होगी. इसके बाद अगले दो-तीन दिनों तक इन जिलों में बरसात का माहौल बना रहेगा.

दक्षिण और दक्षिण पश्चिम बिहार में मॉनसून तीन-चार दिन बाद मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है. पटना तक इस बारिश का इम्पैक्ट तो दिखेगा. लेकिन, पटना के लोग मॉनसून का मजा कुछ दिन बाद ले पाएंगे. कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद और नवादा जिले में भी मॉनसून के पहुंचने में अभी कुछ और दिन लगेगा.

पटना के तापमान में 6 दिनों से बेतहाशा वृद्धि

राजधानी पटना का तापमान में पिछले पांच- छह दिनों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. मौसम विभाग के छह दिनों का रिकॉर्ड देखें तो 5 जून को पटना का तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस था. 6 जून को पटना के तापमान में 1.6 डिग्री की वृद्धि हुई और 42 डिग्री तापमान हो गया. इसके साथ ही हीट वेव की भी चेतावनी दी गई. 7 जून को 1.4 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी के साथ 43.4 डिग्री तापमान हो गया. आठ जून को भी पटना के तापमान में काफी वृद्धि हुई और अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया.वहीं 9 जून को सबसे अधिक पटना का तापमान रहा था. इस दिन 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. शनिवार (10 जून) को पटना में हीट वेव की स्थिति रही और तापमान 43.1 डिग्री रहा. बीते रविवार को पटना में 42.9 डिग्री तापमान रहा.

पटना में 18 तक सभी स्कूल बंद

राजधानी पटना का तापमान को देखते हुए डीएम ने सभी स्कूलों को 18 जून तक बंद करने का निर्देश जारी कर दिया. हालांकि गर्मी की छुट्टियों को लेकर सरकारी स्कूल तो पहले से ही 3 जून से 28 जून तक बंद हैं, लेकिन ज्यादातर निजी स्कूल 15 जून खुलने वाले थे. भीषण गर्मी को देखते हुए पटना डीएम ने यह निर्णय लिया है

Next Article

Exit mobile version