बिहार में मानसून का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. पांच दिन के विलंब के बाद आखिरकार मानसूनी हवाएं बिहार में किशनगंज के रास्ते 20 जून को प्रवेश कर गयी. गुरुवार को मानसून सीमांचल के जिले किशनगंज, पूर्णिया, अररिया व कटिहार समेत कोसी के जिले मधेपुर व सुपौल के कुछ हिस्सों को कवर किया है. वहीं भागलपुर समेत पूर्व बिहार की सीमा पर दस्तक दे चुका है.
भागलपुर में मानसून की स्थिति..
भागलपुर के पीरपैंती, कहलगांव व नवगछिया के कुछ हिस्सों में मानसून एक्टिव है. शुक्रवार को इसके और आगे बढ़ने की उम्मीद है. भागलपुर जिले में मानसून पहुंचने का समय 12 जून है. बीते वर्ष 2023 में मानसून 20 जून को भागलपुर पहुंचा था. इस वर्ष भी 20 जून को ही जिले की सीमा तक एक्टिव हो गया है.
हल्की बारिश से तापमान हुआ कम
मानसूनी हवाओं के असर से भागलपुर जिले में गुरुवार तड़के सुबह हल्की बारिश भी हुई. इससे जिले का अधिकतम तापमान चार डिग्री कम होकर 34 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान तीन डिग्री कम होकर 25 डिग्री तक पहुंच गया. जिले में पांच मिलीमीटर बारिश हुई. 9.8 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही.
भागलपुर में बारिश की जानकारी..
बीएयू सबाैर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 21 से 25 जून के बीच भागलपुर जिले के तापमान में हल्की कमी आ सकती है. 21 से 25 जून के बीच आसमान में बादल छाये रह सकते हैं, 21 से 24 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा चलेगी और हवा की गति 7 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.
बिहार में गर्मी से मिली राहत
गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ी है. तापमान 46 डिग्री के भी पार जा चुका था. लोग राह चलते अचेत होकर गिर रहे थे और कई लोगों ने अलग-अलग जिलों में गर्मी की मार की वजह से दम तोड़ दिया. वहीं अब बारिश ने लोगों को उमस से राहत दी है. मानसून की बारिश का अभी भी इंतजार लोग कर रहे हैं.