Bihar: गरीबी से परेशान मां ने लिया खौफनाक फैसला, बच्चों के साथ खुद में लगायी आग, चीख सुन पहुंचे पड़ोसी
गरीबी से परेशान लोग जान देने और लेने की सोचने लगे हैं. ऐसी ही एक दिल दहला देनेवाली खबर सुपौल से है. सुपौल में गरीबी से परेशान एक महिला ने ऐसा खौफनाक फैसला ले लिया, जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. दिल को दहला देने वाली घटना पूरे इलाके में लोगों को स्तब्ध कर रखा है.
सुपौल. बढ़ती महंगाई के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गरीबी से परेशान लोग जान देने और लेने की सोचने लगे हैं. ऐसी ही एक दिल दहला देनेवाली खबर सुपौल से है. सुपौल में गरीबी से परेशान एक महिला ने ऐसा खौफनाक फैसला ले लिया, जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. दिल को दहला देने वाली घटना पूरे इलाके में लोगों को स्तब्ध कर रखा है.
सभी का चल रहा ईलाज
सुपौल में गरीबी से परेशान एक मां ने अपने दो बच्चों को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की. हालांकि बच्चों के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने समय रहते दोनों को बचा लिया. आनन- फानन में दोनों बच्चों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां दोनों का इलाज किया जा रहा है.
लुधियाना में कमाता है पति
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुपौल के त्रिवेणीगंज इलाके में पथरा वार्ड संख्या 1 की स्थानीय निवासी रूबी देवी का पति गुलाब साह लुधियाना में रहकर मजदूरी करता है. रूबी देवी अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती है. लोगों का कहना है कि पति ने कई माह से उसे पैसा नहीं भेजा है. वो अपनी माली हालत को लेकर काफी दिनों से परेशान है.
लालन पालन में आ रही है मुश्किल
अपना और बच्चों का लालन-पालन उससे संभव नहीं हो पा रहा है. इसके बावजूद अब तक महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि गांव में चर्चा है कि गरीबी से परेशान होकर ही महिला ने बच्चों को जिंदा जलाने की कोशिश की है. रूबी देवी ने इससे पहले भी गरीबी से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार सोमवार की देर रात महिला ने घर के पीछे गड्ढा खोदकर दोनों बच्चों के ऊपर केरोसिन तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया था. बच्चों को आग के हवाले करने के बाद महिला ने अपने शरीर पर भी केरोसिन का तेल छिड़क लिया था.
महिला के बयान का इंतजार
जब आग की लपटों से झुलसते हुए बच्चों की चीख आसपास के लोगों तक पहुंची तो चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. तीनों को आग में जलते देख ग्रामीण के होश उड़ गये. ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों की जान बचा ली. फिलहाल महिला घटना के संबंध में कुछ भी बोलने से बच रही है.