Bihar Crime News: कटिहार जिले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. आपको बता दें कि यहां पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इसके अलावा यहां भारी मात्रा में हथियार को बरामद किया गया है. मालूम हो कि पुलिस ने अर्ध निर्मित हथियार को जब्त किया है. साथ ही हथियार बनाने वाले सामान को भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, इन हथियारों को बंगाल भेजा जा रहा था. गौरतलब है कि गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है.
पुलिस ने सूचना के आधार पर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. वहीं हथियारों के साथ दो लोगों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश करने की बात भी सामने आ रही है. मालूम हो कि पुलिस ने अर्ध निर्मित हथियार, कट्टा, गोली का खोखा सहित हथियार बनाने के कई सामान को बरामद किया है. कटिहार जिले में अहमदाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. अहमदाबाद पुलिस ने यह जानकारी दी है कि बंगाल की सीमा क्षेत्र स्थित सटे चौकिया पहाड़पुर के बदन टोला गांव में मिनी आर्म्स फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. वहीं इस मामले में लगातार छानबीन की जा रही है.
Also Read: बिहार विधानसभा में मुजफ्फरपुर हत्याकांड को लेकर हुआ हंगामा, विपक्ष ने वेल में चलायी समानांतर सदन की कार्यवाही
गौरतलब है कि पुलिस की इस कार्रवाई में अर्ध निर्मित हथियार, हथियार बनाने के सामान के साथ ही दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. इसके अलावा मां बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. मालूम हो कि मां और बेटे मिलकर गन फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे. वहीं इस मामले में आरोपियों को पुलिस अधीक्षक के सामने पेश करने की बात सामने आ रही है.
Published by: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार: कटिहार में पकड़ाए विदेशी नागरिक का पाकिस्तान से कनेक्शन, रॉ व एनआइए की टीम
कर रही पूछताछ