बिहार के मोतिहारी में बड़ा हादसा हुआ है. गुरुवार की देर रात स्थानीय आरबी कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया पाइप का गैस कीट फट गया. इसके कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इससे कोल्ड स्टोरेज के पास रहने वाले करीब पांच हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोग बीमार पड़ गए. लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. कुछ लोगों को अस्पताल भी ले जाया गया, मगर उन्हें इलाज के बाद तुरंत ही छुट्टी दे दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही सीओ, छतौनी थानाध्यक्ष और मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
बताया जा रहा है कि बड़ीयारपुर एनएच किनारे आरबी कोल्ड स्टोरेज में गुरुवार की रात अचानक तेज आवाज हुई. आवाज इतनी तेज थी कि सारे मजदूर काम छोड़कर भाग खड़े हुए. आवाज के साथ गैस का रिसाव होने लगा. स्टोरेज में मौजूद लोगों का दम घूटने लगा और आंखों में जलन भी होने लगी. कोल्ड स्टोरेज के पास घनी आबादी है. ऐसे में लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. आनन-फानन में लोग अपने घरों से निकल कर खुले में आ गए. इसी बीच, कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर मुन्ना आलम और विद्या यादव ने हिम्मत दिखायी और अंदर जाकर पाइप को बंद किया. इससे लोगों ने राहत की सांस ली.
Also Read: बिहार: गर्मी ने तोड़ा 7 साल का रिकार्ड, सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जानें क्या दिया निर्देश
कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस के रिसाव के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना से नाराज लोग स्टोरेज को बंद करने की मांग कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि स्टोरेज में किसी तरह की सुरक्षात्मक व्यवस्था नहीं थी. इतने मजदूरों के बीच केवल एक ऑक्सीजन मास्क था, जो काम नहीं कर रहा था. घटना की जानकारी देते हुए सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू पाया जा सका. स्थिति अब सामान्य है.