Loading election data...

Bihar: अस्पताल में भर्ती मां का सामान लेने गया अशोक, ढ़ाई कट्ठा जमीन के लिए चचेरे भाई ने किया शर्मनाक काम

मोतिहारी के श्रीपुर धर्मपुर गांव में शुक्रवार की सुबह महज ढाई कट्ठा जमीन के विवाद में अशोक सहनी को मौत के घाट उतारा गया. उसका कत्ल किसी और ने नहीं किया, बल्कि चचेरे भाई व उसके परिवार वालों ने मिल उसकी निर्मम हत्या की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 2:24 PM

मोतिहारी के सुगौली के श्रीपुर धर्मपुर गांव में शुक्रवार की सुबह महज ढाई कट्ठा जमीन के विवाद में अशोक सहनी को मौत के घाट उतारा गया. उसका कत्ल किसी और ने नहीं किया, बल्कि चचेरे भाई व उसके परिवार वालों ने मिल उसकी निर्मम हत्या की. बताया जाता है कि अशोक व शंकर सहनी के बीच ढाई कट्ठा जमीन को लेकर वर्षो से विवाद चल रहा था.गुरुवार की रात अशोक की मां तपी देवी की तबीयत अचानक खराब हो गयी. सपरिवार उसे इलाज के लिए लेकर शहर चले आये. यहां एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. शुक्रवार की सुबह बेड सीट व कपड़ा लाने अशोक गांव गया. अकेला पाकर शंकर सहनी व उसके परिवार वालों ने धारदार हथियार से मार उसे मौत के घाट उतार दिया.

दो अन्य लोगों को भी किया घायल

बचाने गये उसके चाचा पन्नालाल सहनी व शिक्षक भाई अनील सहनी पर भी जानलेवा हमला कर दोनों को लहुलुहान कर दिया. घायल पन्नालाल सहनी बताते है कि घटना के लगभग दो घंटे बाद पुलिस पहुंची, इससे पहले सभी हत्यारे फरार हो चुके थे. एसपी डा कुमार आशीष ने कहा कि पुलिस की टीम गांव में कैंप कर रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

पति की लाश से लिपट दहाड़ मार रो रही थी इंदू

अशोक की पत्नी इंदू देवी बीमार सास की देखभाल के लिए अस्पताल में थी. पति का शव जब पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया तो उसे पता चला कि उसकी मांग का सिंदुर हमेशा के लिए मिट गया. इंदू व उसकी बेटी आरती (16) अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर में शव देख दोनों मुर्छित हो गये. दोनों को होश में लाया गया, उसके बाद इंदू पति के शव से लिपट कलेजा पीट-पीट कर रोने लगी.

गांव के चौक पर घेर की थी छोटे बेटे की पिटाई

पोस्टमार्टम कराने अस्पताल पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि अशोक के छोटे बेटे अंकित को विपक्षियों ने गांव के चौराहे पर घेर पहले पिटाई की थी. तब से उनके बीच विवाद और गहरा गया था. अशोक के बड़े पुत्र जीतू कुमार, विशाल कुमार व अंकित का भी रो-रो का बूरा हाल था. जीते ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर शंकर सहनी से मुकदमा चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version