22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: 22 लोगों की मौत से कांपा चंपारण, गांव के दो दर्जन लोग बीमार, परिजानों ने कहा- जहरीली शराब ने ही ली जान

Motihari Hooch Tragedy: बिहार के पूर्वी चंपारण में संदिग्ध बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र में अबतक मौत का आंकड़ा 10 पहुंच गया है. एक के बाद एक लोगों की हो रही मौत से गांव में भय का माहौल है. सबसे अधिक मौत लक्ष्मीपुर गांव में हुई है.

Motihari Hooch Tragedy: बिहार के पूर्वी चंपारण में संदिग्ध बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र में अबतक मौत का आंकड़ा 10 पहुंच गया है. एक के बाद एक लोगों की हो रही मौत से गांव में भय का माहौल है. सबसे अधिक मौत लक्ष्मीपुर गांव में हुई है. गांव वालों की मानें तो अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें तीन मरने वालों का पोस्टमार्टम भी हुआ है. मृतकों के परिजनों का कहना है कि उनके घर के सदस्यों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. मरने वालों के घर में चीख-पुकार मची हुई है. इस घटना से लोग सहम गये हैं. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

शनिवार को मरने वालो में मथुरापुर के मनोहर यादव, नरेश यादव, जयसिंहपुर मौजे के अभिषेक यादव, शारदा टोला के ध्रुव यादव, जयसिहपुर गोखुला के जोखू पटेल व भैसडा के मैनेजर यादव शामिल है. जबकि शुक्रवार को इलाज के दौरान मोतिहारी, तुरकौलिया व मुजफ्फरपुर में चार की मौत हो चुकी है. इनमें लक्ष्मीपुर के रामेश्वर राम उर्फ जटा राम, अशोक पासवान, छोटू कुमार व ध्रुप पासवान शामिल है. सभी को निजी अस्पताल से लाकर ग्रामीणों ने एक-एक कर दाहसंस्कार कर दिया.

Also Read: बिहार: पूर्वी चंपारण में मौत का आंकड़ा 21 पहुंचा, जहरीली शराब की आशंका के बीच सीएम नीतीश कुमार का आया बयान

घटना के बाद शुक्रवार की रात भर लक्ष्मीपुर बस्ती में बीडीओ रमेंद्र कुमार, सीओ पिंटू कुमार डोर टू डोर बीमार लोगो की खोज ने जुटे रहे. हालांकि, पुलिस ने रघुनाथपुर, लक्ष्मीपुर गदरिया व बालगंगा में छापेमारी की. तीन कारोबारियों के पकड़े जाने की सूचना है. शराब पीने से करीब दो दर्जन लोग अक्रांत हैं, जिनका इलाज सरकारी व निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के बाद शनिवार की सुबह डॉ धीरज के नेतृत्व में मेडिकल टीम पहुंच लोगों की जांच की. इस दौरान मेडिकल कैंप में करीब 40 लोगों की जांच की गयी. वहीं छह लोगों को जांच के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

पहाड़पुर में चार की मौत, चार की हालत नाजुक

पहाड़पुर. थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत में तीन व पूर्वी शीशवा मे एक की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है. जानकारी के मुताबिक बलुआ पंचायत वार्ड 10 के मृतक टुनटुन सिंह (50 वर्ष), बुटन माझी ( 55 वर्ष ), वार्ड नौ के बीटु राम (55 वर्ष) की मरने की सूचना है. वहीं पूर्वी शीशवा पंचायत के वार्ड 13 में रमेश महतो की मौत हुई है. हरेंद्र पटेल, शम्भु प्रसाद,बालदेव प्रसाद सहित चार बीमारों की हालत खराब बताया जा रहा है. पूर्वी शीशवा पंचायत के वार्ड-10 के अर्जुन पासवान की हालत नाजुक बतायी जा रही है. उसका इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. शनिवार को घटना स्थल पर मेडिकल टीम ने पहुंच कर कैंप लगा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. पीड़ित परिवार के लोग सही बताने से कतरा रहे हैं. वही मरने वाले चार व्यक्तियों का दाह संस्कार कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें