15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मोतिहारी के इस इलाके से हुई थी कच्ची स्पिरिट की सप्लाई, तस्करों को पकड़ने गई पुलिस के साथ धक्का मुक्की

बिहार के मोतिहारी में जहरीली पेय पदार्थ के कारण मौत का तांडव मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि इसके लिए लक्ष्मीपुर परसौना से कच्चा स्पिरिट की सप्लाई हुई थी. यहां के दो बड़े शराब तस्करों ने 12 अप्रैल को स्पिरिट से भरा टैंकर उतरवाया था.उसके बाद विभिन्न ग्रामीण इलाकों के छोट शराब तस्करों को सप्लाई किया था

Motihari Hooch Tragedy: बिहार के मोतिहारी में जहरीली पेय पदार्थ के कारण मौत का तांडव मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि इसके लिए लक्ष्मीपुर परसौना से कच्चा स्पिरिट की सप्लाई हुई थी. यहां के दो बड़े शराब तस्करों ने 12 अप्रैल को स्पिरिट से भरा टैंकर उतरवाया था.उसके बाद विभिन्न ग्रामीण इलाकों के छोट शराब तस्करों को सप्लाई किया था. सबसे पहले हरसिद्धि के मठलोहियार स्पिरिट का छोटा खेप भेजा गया, जहां सबसे पहले परचुनिया शराब तस्कर ने उसका सेवन किया. साथ में उसके पुत्र ने भी स्पिरिट गटक ली. जिससे दोनों की मौत हो गयी. वहीं के एक अन्य व्यक्ति ने भी वहीं स्पिरिट पी, जिससे उसने भी दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि जिस-जिस इलाके में लक्ष्मीपुर परसौना से स्पिरिट सप्लाई हुई, वहां के लोग उसका सेवन कर काल के गाल में समा गये या फिर बीमार होकर अस्पतला में भर्ती है. पुलिस के एक विश्वस सूत्रों ने बताया कि परसौना के रंजीत व कामोद ने 12 अप्रैल को स्पिरिट का टैंकर मंगाया था. पुलिस दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन दोनों घर से फरार मिले.

शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ धक्का मुक्की

वहीं, तुरकौलिया के शंकर सरैया कासवा टोला से शराब के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों को छुड़ाने के लिए पुलिस के साथ एक व्यक्ति गाली गलौज व धक्का मुक्की करने लगा. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शंकर सरैया कासवा टोला के शराब तस्कर उमेश महतो, जगदीश महतो व रामयोध्या महतो को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से 100-100 एमएल का 80 पीस देशी पाउच शराब बरामद हुआ है. वही पूछताछ के बाद उनलोगों ने बताया कि उक्त शराब रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के राकेश कुमार से खरीदकर बेच रहे थे.

पुलिस दर्ज कर रही है एफआईआर

राकेश कुमार के यहां जाने के दौरान पुलिस गाड़ी के सामने शंकर सरैया का यादोलाल महतों कूद गया. पुलिस के साथ गाली गलौज करने लगा. साथ ही पकड़े गये तस्करों को छुड़ाने के लिए पुलिस बल के साथ धक्का मुक्का करने लगा. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही पकड़े गये तस्करों के निशान देही पर राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पकड़े गये तस्करों व धक्का मुक्की करने वाले व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें