बिहार: मोतिहारी जहरीली पेय कांड में दो और मौत, छह गंभीर मरीज को किया गया रेफर, पुलिस की कार्रवाई जारी
बिहार के मोतिहारी में जहरीला पेय पदार्थ पीने से इलाजरत दो कैदियों की मौत गुरुवार को हो गयी. इनमें सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी बैसाहा चकिया के अजय सहनी की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान हो गयी.
बिहार के मोतिहारी में जहरीला पेय पदार्थ पीने से इलाजरत दो कैदियों की मौत गुरुवार को हो गयी. इनमें सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी बैसाहा चकिया के अजय सहनी की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान हो गयी. वहीं, एसकेएमसीएच में रेफर कैदी श्यामनारायण मुखिया की भी मौत हो गयी. छह इलाजरत कैदियों को मुजफ्फरपुर व पटना रेफर किया गया है. बुधवार को छपवा के महेन्द्र मांझी की मौत हुई थी. इस प्रकार जिले में मृतकों की संख्या 44 पहुंच गयी है. हालांकि, मामले में पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है.
सदर अस्पताल में जेल से पहुंचे 22 मरीज
तुरकौलिया, हरसिद्धि, पहाड़पुर, सुगौली, रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में जहरीली पेय पदार्थ से मौत की घटना के बाद जिला स्तर पर सभी थाना को अलर्ट करते हुए शराब विक्रेता व शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें करीब 188 लोग गिरफ्तार हुए थे. उसे जेल भेज दिया गया. बताते हैं कि इसमें कुछ शराब के अवैध विक्रेता थे, तो कुछ लोगों ने जहरीला पेय पदार्थ का सेवन किया था. उनकी तबियत जेल में पहुंचने के बाद बिगड़ने लगी. उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में 22 मरीज जेल से अब तक आए. इसमें दो की मौत के बाद कई लोगों को रेफर किया गया. कई इलाजरत हैं.
Also Read: बिहार: गर्मी ने तोड़ा 7 साल का रिकार्ड, सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जानें क्या दिया निर्देश
बेहतर ईलाज को सात मरीज रेफर
सेंट्रल जेल से सदर अस्पताल आने के बाद करीब सात मरीजों की स्थिति गंभीर होने लगी, जिसमें पूरन महतो, रूपेश कुमार को बुधवार को रेफर किया गया, जबकि सूरज साह, खेदू सहनी, श्रवण राम, शंभू मांझी, श्यामनारायण मुखिया को गुरुवार को मुजफ्फरपुर व पटना के लिए रेफर किया गया.
सदर अस्पताल में भर्ती हैं ये बंदी
सदर अस्पताल के नशामुक्ति वार्ड में ईलाजरत बंदियों में भुनेश्वर ठाकुर केसरिया ब्रहम टोला, मुना राम हरदिया मधुबन, धर्मेन्द्र कुमार कटहरिया, संदीप कुमार भलुवहिया आदापुर, किशुन कुमार सिंह हेनरी बाजार, रामप्रसाद पंडित चैलाहां, बद्री प्रसाद अरेराज वार्ड नंबर दो, विन्देश्वर राम सिसवा अजगरी बंजरिया सहित अन्य लोग है.
क्या कहते है अधिकारी
गंभीर स्थिति में बीमार करीब सात लोगों को रेफर किया गया है. दो की मौत हो चुकी है. शेष बीमार का ईलाज सदर अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र में किया जा रहा है. आशंका है कि इनलोगों ने जहरीली पेय पदार्थ पी ली है. मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा रही है.
डॉ अंजनी कुमार, सीएस, पूर्वी चंपारण