बिहार: जहरीली पेय पदार्थ से मौत के बाद मोतिहारी में ताबड़तोड़ छापेमारी, 500 लीटर शराब जब्त, 40 तस्कर गिरफ्तार
बिहार के मोतिहारी में जहरीली पेय पदार्थ पीने से मरने वालों की संख्या 34 के पार पहुंच गया है. हालांकि, चार दिन से नगर निगम व तुरकौलिया थाना क्षेत्र में हो रही मौत का सिलसिला पांचवें दिन रुकने के बाद लोगों ने भगवान को शुक्रिया कहा. क्षेत्र में मौत का सिलसिला थमता नजर आ रहा है.
बिहार के मोतिहारी में जहरीली पेय पदार्थ (Motihari Hooch Tragedy) पीने से मरने वालों की संख्या 34 के पार पहुंच गया है. हालांकि, चार दिन से नगर निगम व तुरकौलिया थाना क्षेत्र में हो रही मौत का सिलसिला पांचवें दिन रुकने के बाद लोगों ने भगवान को शुक्रिया कहा. क्षेत्र में मौत का सिलसिला थमता नजर आ रहा है. जिससे लोगों ने सुकून भरी सांस ली है. जहां जहां मौत हुई है उस गांव में लोगो की जिंदगी धीरे धीरे सामान्य हो रही है. हालांकि अभी भी कई लोग अलग अलग अस्पतालों में इलाजरत है. लेकिन उनकी स्थिति में सुधार होने की बात बताई जा रही है. जिससे ग्रामीणों राहत की सांस ले रहे हैं.
मौत से गांवों में पसरा मातम
चार दिनों में रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर, जयसिंहपुर, मथुरापुर, सेमरा बेलवतीया, भैंसड़ा, गोखुला, बेलवाराय के 16 लोग जहरीली शराब से काल के गाल में समा गये. हर तरफ चीख पुकार मच गया था. किसी ने अपने पिता की खोया तो किसी ने अपने पुत्र, किसी ने अपने भाई तो किसी ने पति को. एक साथ कई शवों को जलता देख लोग लोग सहम गये थे. उनका कहना था कि जहरीली शराब से जाने कितनी अर्थिया उठेगी. कितनो की सुहाग उजड़ेगी, कितनो के सर से पिता का साया हटेगा. उन्हें दुबारा राखियां नही बांध पायेगी. यह सब सोच ग्रामीण व मृतक के परिजन सहम जा रहे थे.
Also Read: बिहार: नीतीश कुमार 2016 से अब तक जहरीली शराब से मरने वालों को देंगे मुआवजा, सीएम फंड से मिलेगी मदद,जानें डिटेल
एसपी ने चलाया अभियान
शराब तस्करों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी चल रही है. तुरकौलिया सहित आठ थाना क्षेत्रों से पिछले 24 घंटे के अंदर करीब पांच सौ लीटर देसी व विदेशी शराब जब्त हुआ है. वहीं 40 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि कल्याणपुर पुलिस ने 20 ली, संग्रामपुर पुलिस ने 46 ली, मधुबन पुलिस ने 40 ली, पीपरा पुलिस ने 20 ली, तुरकौलिया पुलिस ने 50 ली स्पिरिट, केसरिया पुलिस ने 50 ली, बंजरिया पुलिस ने 31 ली अंग्रेजी व चिरैया पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब के साथ तस्करों को दबोचा है. इसके साथ ही क बाइक, एक साइकिल, गैस सिलेंडर, गैस चुल्हा, शराब बनाने वाला उपकरण भी बरामद किया गया है.