Loading election data...

बिहार में मुखिया की हत्या मामला: गला दबाकर की हत्या और फंदे से लटकाया शव, पलंग के नीचे छिपा हत्यारा

कुमैठा पंचायत की मुखिया अनिता देवी का शव फंदे से लटका मिला था. मामले में गिरफ्तार अभियुक्त मोहक झा और दीपक उर्फ मंगल का मायागंज में इलाज चल रहा है, अस्पताल से डिस्चार्ज किये जाने के बाद हत्यारोपित भेजे जायेंगे जेल

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2022 9:46 AM

भागलपुर के सुल्तानगंज के बाथ थाना क्षेत्र स्थित कुमैठा पंचायत की मुखिया श्यामपुर गांव निवासी अनिता देवी का शव फंदे से लटका मिला था. जिस पलंग के उपर मुखिया का शव लटका हुआ था उसी के नीचे एक बोरे में छिपे हत्यारोपित दीपक उर्फ मंगल पकड़ा गया था. ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया था साथ ही मामले में एक और युवक मोहक झा को भी लोगों ने पकड़ उसकी धुनाई की. उक्त मामले में गुरुवार देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के दौरान कुमैठा पंचायत की मुखिया अनिता देवी की हत्या किये जाने की बात सामने आयी है. बताया जा रहा है की मुखिया के शव पर एंटीमार्टम इंज्यूरी भी मिली हैं. और साथ ही गला दबाकर हत्या किये जाने की बात का भी खुलासा हुआ है. जल्द ही पुलिस महिला मुखिया का पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर कांड की अग्रतर अनुसंधान, हत्या के कारणों का पता और फरार अभियुक्तों और साजिशकर्ताओं का पता लगायेगी.

Also Read: Bihar News: मुजफ्फरपुर में अपराधियों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलटी, दारोगा समेत सात पुलिसकर्मी घायल

घटनास्थल से पकड़े गये खगड़िया जिला के अगुवानी स्थित ठुठी गांव के रहने वाले दीपक उर्फ मंगल और मुखिया के करीबी मोहक झा की बेरहमी से पिटाई के बाद उनका इलाज पुलिस अभिरक्षा में मायागंज अस्पताल में कराया जा रहा है. दोनों हत्यारोपितों की हालत में फिलहाल सुधार है. अस्पताल प्रबंधन और डाक्टरों द्वारा डिस्चार्ज किये जाने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. शुक्रवार को सुलतानगंज पुलिस ने मायागंज अस्पताल पहुंच इलाजरत दोनों हत्यारोपितों से पूछताछ भी की है.

बाथ थानाध्यक्ष एसआइ मनीष कुमार ने बताया कि मामले में मुखिया के पति वेदानंद सिंह के लिखित आवेदन पर दीपक और मोहक के विरुद्ध नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया है. इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि श्यामपुर गांव में पुलिसिया कार्रवाई के दौरान बाधा पहुंचाने, हत्यारोपितों के हत्या के प्रयास और पुलिस पर हमला करने के मामले में शामिल लोगों की पहचान करायी जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस द्वारा करायी गयी वीडियोग्राफी के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version