19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमैठा मुखिया हत्याकांड में पुलिस के रडार पर कई चेहरे, जानिये साजिशकर्ताओं तक कैसे पहुंचेगी पुलिस

मुखिया अनीता देवी हत्याकांड को लेकर पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. हत्या के दिन गिरफ्तार दो आरोपी से पुलिस लंबी पूछताछ कर रही है. मुखिया का मोबाइल पुलिस के कब्जे में है, पुलिस का कहना है कि मोबाइल से ही हत्या का राज खुलने की उम्मीद है.

भागलपुर के सुल्तानगंज के बाथ थाना क्षेत्र स्थित कुमैठा पंचायत की मुखिया अनीता देवी हत्याकांड को लेकर पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. हत्या के दिन गिरफ्तार दो आरोपी से पुलिस लंबी पूछताछ कर रही है. सूत्रों की माने तो मुखिया हत्याकांड की जांच वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तेज कर दिया गया है. पुलिस के रडार पर कई चेहरे सामने आ रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के दिन मुखिया से किन-किन लोगों ने संपर्क किया था. इसकी भी पड़ताल चल रही है.

मुखिया का मोबाइल पुलिस के कब्जे

मृतक मुखिया का मोबाइल पुलिस के कब्जे में है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल से ही हत्या का राज खुलने की उम्मीद है. इस हत्याकांड में कितने अपराधी शामिल हैं इसकी पहचान करने के लिए पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा कर रही है. मुखिया हत्याकांड के बाद गांव में कई तरह की चर्चाएं हैं.

पुलिस अभी जानकारी का खुलासा नहीं कर रही

पुलिस अब तक जांच बिंदु में हासिल की गई जानकारी का खुलासा नही कर रही है. मुखिया पति ने शुक्रवार को बताया कि हमें पूरी उम्मीद है कि पुलिस के जांच में असली अपराधी तक जरूर पहुंच जायेगा. राजनीतिक प्रतिशोध में हत्या होने की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि मुखिया ने पूर्व की कई योजनाओं को जांच के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया था.

पुलिस जांच पर टिकी हैं सभी की निगाहें

मुखिया अनीता देवी की हत्या के बाद शुक्रवार को उनका शव पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. शव गांव पहुंचते ही अंतिम दर्शन को लेकर ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. दिवंगत मुखिया की एक झलक पाने को लेकर महिला, पुरुष सहित काफी संख्या में ग्रामीण उमड़ पडे. मुखिया के हत्यारों को अविलंब सजा दिलाने की मांग की जा रही थी. शव को प्रखंड मुख्यालय लाया गया. जहां जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त किया. नम आंखो से सभी ने मुखिया को अंतिम विदायी दिया. इस दौरान प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि,अधिकारी व काफी संख्या मे लोग मौजूद थे.

मुखिया पति ने कहा-हत्यारे को मिले कठोर सजा

दिवंगत मुखिया के पति देवानंद कुमार ने कहा कि प्रशासन अपना काम सही से करें. जिसने ऐसा घिनौना काम किया है उसे कठोर सजा मिलनी चाहिए. उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. विश्वास है कि धीरे-धीरे परत दर परत जांच के बाद सारी बातें स्पष्ट हो जायेगी. पुलिस- प्रशासन निष्पक्ष तरीके से जांच करें तभी मामला स्पष्ट हो पायेगा.

मुआवजे की मांग

मुखिया संघ के प्रवक्ता सह नयागांव मुखिया संजीव विधान ने बताया कि मुखिया के परिजन को सरकारी नौकरी व 25 लाख मुआवजा दिया जाय. सभी मुखिया ने इसका समर्थन किया. ग्रामीणों ने बताया कि साजिश के तहत हत्या की गयी है जिसका पुलिस जांच के बाद ही पता लग पायेगा.

पुलिस की पूछताछ जारी

दो हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है. बताया गया कि हत्यारोपी से पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट हो जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. वही गांव में कई प्रकार की चर्चाएं चल रही है. जिसमें मुखिया के द्वारा गांव के पंचायत के कई योजनाओं का डीडीसी से जांच कराये जाने की मांग भी रंजिश का कारण का आशंका बताया जा रहा है. पूर्व के योजनाओं की जांच की मांग को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हत्या से जुड़े होने से चल रही है. अब पुलिस अनुसंधान के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें