बिहार मुखिया संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 31 अगस्त तक सरकारी कार्यों का बहिष्कार
बिहार के आरा में राज्य मुखिया संघ द्वारा बिहार सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन किया गया है, जिसमें जिले के तमाम मुखिया एकत्रित हो कर सरकार के खिलाफ 19 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे.
बिहार के आरा में राज्य मुखिया संघ द्वारा बिहार सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन किया गया है, जिसमें जिले के तमाम मुखिया एकत्रित हो कर सरकार के खिलाफ 19 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे. मुख्य रूप से मुखिया फंड में कटौती को ले कर तमाम मुखिया आक्रोशित है. जिसको लेकर 22 अगस्त से ही सरकारी कार्यो का बहिष्कार किया जा रहा है. आज जिला मुख्यालय पर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद यादव के अध्यक्षता में सभी मुखिया सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे है.
हाजीपुर में भी प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर 19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया एकदिवसीय धरना पर बैठे. जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मंजे लाल राय के अध्यक्षता में सैकड़ों मुखिया आज वैशाली जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर धरना पर बैठे. मुखिया संघ के समर्थन में स्थानीय रालोजपा के एमएलसी भूषण कुमार राय समर्थन में आये और धरना में साथ बैठकर और मुखिया को सम्बोधित किया.
सीवान में भी जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड मुखिया संघ के बैनर तले सभी मुखिया ने धरना दिया था. सीवान शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित अंबेडकर पार्क में जिले के सभी मुखिया एक दिवसीय धरना पर बैठे है. बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर ग्राम पंचायत के अधिकार में किए गए कटौती के खिलाफ जिले के सभी मुखिया 16 अगस्त से हड़ताल पर हैं. इनकी हड़ताल 31 अगस्त तक जारी रहेगी.