बिहार: सुपौल में लूटपाट के दौरान बाइक सवार पर बरसाई गोलियां, एक की मौत दूसरा घायल
बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान बाइक सवार दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस दौरान उन लोगों से लूटपाट भी की गयी.
सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर वार्ड-12 में रविवार की रात आरा मिल के पास बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान बाइक सवार दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस दौरान उन लोगों से लूटपाट भी की गयी. सूचना पर पहुंची राघोपुर पुलिस ने दोनों को अस्पताल लाया. जहां घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे तत्काल रेफर कर दिया गया. इधर, घटना से आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को एनएच-106 और एनएच-57 के क्रॉसिंग प्वाइंट पर जेपी चौक के पास शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. लोगों ने इस दौरान टायर जलाकर यातायात को पूर्ण रूप से बाधित कर दिया.
पीछे से ही चलने लगे गोली
सिमराही वार्ड-06 निवासी स्व रामविलास साह के पुत्र संजय कुमार साह(42) और रामविशनपुर पंचायत के दहीपौड़ी वार्ड-02 निवासी श्रीलाल यादव के पुत्र दिलीप कुमार यादव(36) बाइक से किसी काम से फकीरना गये थे. लौटने के दौरान दौलतपुर वार्ड-12 में आरा मशीन के पास एक बाइक पर हेलमेट लगाये हुए तीन अपराधियों ने दोनों पर पीछे से ही गोली चलानी शुरू कर दी. इसमें एक गोली दिलीप के दाहिने कंधे पर लगी. इस कारण तत्काल ही उसकी मौत हो गयी. जबकि एक गोली संजय साह के दाहिने हाथ में लगी. स्थानीय लोगों ने राघोपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी. राघोपुर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों को अस्पताल लाया.
Also Read: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सीवान जंक्शन का होगा आधुनिकीकरण, मिलेंगी ये सुविधाएं
लूट लिया सारा सामान
डॉक्टरों ने संजय का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया. जबकि दिलीप को मृत घोषित कर दिया. घायल संजय ने बताया कि गोली लगने के बाद जब वे दोनों गाड़ी से गिर गये, तो अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट भी की. इस दौरान अपराधियों ने गले से सोने का चेन, सोने की अंगूठी सहित अन्य सामान लूट लिया और वहां से सिमराही की तरफ भाग निकले. घटना के संबंध में डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. अनुसंधान किया जा रहा है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.