मुंगेर: एसबीआइ की एटीएम काट कर लूटे 29.71 लाख रुपये, 20 घंटे बाद भी बैंक प्रबंधन ने नहीं दर्ज करायी प्राथमिकी

एसबीआइ की एटीएम में कैश बॉक्स को काट कर लगभग 29 लाख 71 हजार रुपये लूट लिये. बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने घटना को बुधवार की रात को अंजाम दिया है. पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2023 5:00 AM

मुंगेर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी बाजार स्थित एसबीआइ की एटीएम में कैश बॉक्स को काट कर लगभग 29 लाख 71 हजार रुपये लूट लिये. बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने घटना को बुधवार की रात को अंजाम दिया है. पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इधर, घटना के 20 घंटे बाद भी बैंक प्रबंधन की ओर से पुलिस में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.

दस्ताना, चश्मा व टोपी पहने अपराधियों ने कैमरे पर छिड़क दिया स्प्रे

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार नौवागढ़ी बाजार स्थिति एसबीआई एटीएम में 2 नकाबपोश अपराधी हाथ में दस्ताना, चश्मा और टोपी पहने एटीएम के अंदर घुसे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरा पर काला रंग का स्प्रे छिड़क दिया. मामले की छानबीन कर रहे एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि काला रंग का स्प्रे होने के बाद की गतिविधि सीसीटीवी नहीं देख पायी है. इस बीच अपराधी आराम से कैश बॉक्स काट कर उसमें रखा कैश लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन द्वारा घटना के करीब आधे घंटे विलंब से इसकी सूचना दी गयी. सूचना विलंब से मिलने का पता किया गया तो पता चला कि बैंक प्रबंधन द्वारा एटीएम संबंधी जानकारी अपडेट नहीं की गयी है. सीसीटीवी के अनुसार एटीएम तोड़ने की घटना 2.25 बजे हुई. जबकि बैंक प्रबंधन ने मुंगेर पुलिस को 2.49 मिनट पर सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी है.

Also Read: जन्म देने के बाद बच्चे का मुंह भी नहीं देख पायी थी मां, उठा ले गयी थी चोरनी, जानें कैसे बरामद हुआ नवजात
हरियाणा और छपरा के अपराधी इस तरह की घटना को देते हैं अंजाम

एक पुलिस अधिकारी की मानें तो नौवागढ़ी में जिस तरह सीसीटीवी कैमरा को काला रंग से स्प्रे कर एटीएम काट कर कैश लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस तरह की घटना हरियाणा और छपरा के संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दिया जाता है. इस गिरोह के सदस्य दूसरे जिलों में जाकर एटीएम काट कर कैश लूट की घटना को अंजाम देते हैं. लेकिन नौवागढ़ी में एटीएम काटकर लूट की घटना को किस गिरोह के अपराधी ने अंजाम दिया यह पुलिस के अनुसंधान में ही पता चल पाएगा.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि नौवागढ़ी में बुधवार की रात 2 नकाबपोश अपराधी एसबीआई एटीएम काट कर उसमें रखा 25 से 30 लाख कैश चोरी कर फरार हो गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के साथ स्पेशल टीम गठित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version