बिहार: मुंगेर में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, ट्रक ड्राइवर फरार

बिहार के मुंगेर जिले में NH80 पर डकरा सतखजुरिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें ऑटो पर सवार सभी यात्री बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने दूसरे वाहन पर बैठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2023 2:39 PM

बिहार के मुंगेर जिले में NH80 पर डकरा सतखजुरिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें ऑटो पर सवार सभी यात्री बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने दूसरे वाहन पर बैठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई. आपको बता दें कि मौके से ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सिंघिया की तरफ से एक ऑटो सवारियों को लेकर मुंगेर की ओर जा रहा था कि तभी साफियाबाद की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो बुरी तरह से चकना चूर हो गया.

सभी यात्री बुरी तरह से घायल

ऑटो में टक्कर लगने के बाद उसपर सवार लगभग सभी यात्री बुरी तरह से घायल हो गए. उनमे से एक युवक सुंदरपुर वहाचोकी निवासी करण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे व्यक्ति संदीप कुमार की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना में महिला और पुरुष मिलाकर कुल सात लोग घायल हुए हैं. घायलों में रूपा कुमारी, वकील, ऑटो चालक बुलबुल यादव, सौरभ,रामरतन, मो. मुस्ताक और कुमारी प्रियंका शामिल है.

Also Read: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने नाटू-नाटू गाने पर लगाए ठुमके, इंटरनेट पर वीडियो वायरल
मृतक के परिजनों में कोहराम

आपको बता दें कि इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं सात लोग गंभीर रुप से घायल है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version