पंचायत के बाद अब नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू, जानिए बिहार में कब होगा Municipal Body का Election

Bihar Municipal Body Election 2021: बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी के बाद अब नगर निकाय चुनाव को लेकर भी काम शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही नव गठित नये नगर निकायों में जल्द वार्ड गठन का काम भी शुरू कर किया जायेगा. इसके लिए नव गठित नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, स्थानीय लोगों के साथ सुझाव पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे. जिसे जिलाधिकारी के पास भेजा जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2021 5:55 PM

बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी के बाद अब नगर निकाय चुनाव को लेकर भी काम शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही नव गठित नये नगर निकायों में जल्द वार्ड गठन का काम भी शुरू कर किया जायेगा. इसके लिए नव गठित नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, स्थानीय लोगों के साथ सुझाव पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे. जिसे जिलाधिकारी के पास भेजा जायेगा.

जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी स्तर से दावा आपत्ति निवारण के बाद नगर विकास व आवास विभाग इस पर अधीसूचना जारी करेगा. तब जा कर वार्ड गठन की प्रक्रिया पूरी होगी. फिलहाल नये निकायों में कार्यालय खुलने के साथ ही इस प्रक्रिया को पूरा करने का काम शुरू किया जा रहा है. इसमें नियम के अनुसार एक हजार से 12 सौ की जनसंख्या पर एक वार्ड का सृजन किया जायेगा. इससे एक नगर पंचायत में औसत रूप से कम से कम 12 वार्ड होंगे, जबकि नगर परिषद में कम से कम 40 वार्डों बनाये जायेंगे.

2020 में होने हैं चुनाव– नगर निकायों में अगले वर्ष चुनाव किये जायेंगे. इस बार 142 नगर निकायों के अलावा नगठित 117 से अधिक निकायों में चुनाव होंगे. ऐसे में नये निकायों में वार्ड गठन की प्रक्रिया पहले पूरी की जानी है, ताकि वार्ड कमिश्नर का चुनाव हो सके. खास बात है कि निकायों के चुनाव के बाद ही निकाय में तीसरे स्तर की सरकार का गठन किया जा सकेगा. उससे पहले इन नये निकायों में आसपास के बड़े निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को अतिरिक्त प्रभार के साथ जिम्मेदारी दी गयी है.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav 2021: M2 मॉडल के EVM से कराया जाएगा बिहार पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग के लिए बनी चुनौती

Posted BY : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version