Bihar Municipal Election 2022: 10 और 20 अक्तूबर को दो चरणों में होगा नगरपालिका चुनाव

Bihar Municipal Election 2022 दो चरणों के चुनाव के बाद शेष बचे मधुबनी और सहरसा नगर निगम, 13 नगर परिषदों और नौ नगर पंचायतों का चुनाव छठ पूजा बाद कराया जायेगा. वह तीसरे चरण का चुनाव होगा, जिसकी अधिसूचना अलग से जारी की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2022 8:06 PM

शशि भूषण कुंवर

राज्य में नगरपालिका चुनाव की डुगडुगी बज गयी है. चुनाव दो चरणों में कराये जायेंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 अक्तूबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 20 अक्तूबर को होगी. पहले चरण के वोटों की गिनती 12 अक्तूबर और दूसरे चरण के वोटों की गिनती 24 अक्तूबर को होगी. पहले चरण का नामांकन शनिवार से शुरू हो जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने 261 नगरपालिकाओं में से 224 नगरपालिकाओं में दो चरणों में मतदान कराने की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी. इसके साथ ही राज्य की नगरपालिकाओं में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डाॅ दीपक प्रसाद ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

Also Read: Bihar Municipal Election 2022: बिहार नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, जानें, किस शहर में कब होगा चुनाव
24 नगरपालिकाओं में छठ बाद चुनाव

दो चरणों के चुनाव के बाद शेष बचे मधुबनी और सहरसा नगर निगम, 13 नगर परिषदों और नौ नगर पंचायतों का चुनाव छठ पूजा बाद कराया जायेगा. वह तीसरे चरण का चुनाव होगा, जिसकी अधिसूचना अलग से जारी की जायेगी. राज्य की 261 नगरपालिकाओं में से 13 नगरपालिकाओं का कार्यकाल इस वर्ष पूरा नहीं होने से चुनाव बाद में कराया जायेगा.

पहला चरण : 156 नगरपालिकाओं में चुनाव

पहले चरण में 156 नगरपालिकाओं में चुनाव कराया जायेगा. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत हैं. इसका सूचना का प्रकाशन शनिवार (10 अक्तूबर) होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. पहले चरण में प्रत्याशी 19 सितंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 20 व 21 सितंबर को की जायेगी. नाम वापसी के लिए 24-24 सितंबर का समय दिया गया है. प्रत्याशियों को 25 सितंबर को सिंबल आवंटित कर दिया जायेगा. पहले चरण का मतदान 10 अक्तूबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी. पहले चरण की मतगणना 12 अक्तूबर को करायी जायेगी.

दूसरा चरण : 68 नगरपालिकाओं में चुनाव

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दूसरे चरण के कार्यक्रमों के बारे में बताया कि इस चरण में 68 नगरपालिकाओं में चुनाव कराया जायेगा. इसमें 17 नगर निगम, दो नगर परिषद और 49 नगर पंचायत शामिल है. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की अधिसूचना 16 सितंबर को जारी होगी. उसी दिन से नामांकन कार्य आरंभ हो जायेगा. दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 24 सितंबर निर्धारित की गयी है. नामांकन पत्रों की जांच 25 व 26 सितंबर को होगी. नाम वापसी 27-29 सितंबर तक की जा सकती है. दूसरे चरण के प्रत्याशियों को 30 सितंबर को सिंबल आवंटित कर दिया जायेगा. दूसरे चरण का मतदान 20 अक्तूबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. दूसरे चरण की मतगणना 22 अक्तूबर को करायी जायेगी.

नगरपालिका निर्वाचन संबंधी आंकड़े

विवरण पहला चरण दूसरा चरण कुल

जिला 37 23 —

नगर निगम 00 17 17

नगर परिषद 68 02 70

नगर पंचायत 88 49 137

वार्डों की संख्या 3346 1529 4875

बूथों की संख्या 6965 7084 14049

मतदान की तिथि 10 अक्तूबर 20 अक्तूबर

11452759 कुल मतदाता

6017882 पुरुष वोटर

5434455 महिला वोटर

411 अन्य वोटर

Next Article

Exit mobile version