Bihar Municipal Election: नामांकन के पहले दिन एक दर्जन अभ्यर्थियों ने कटाया एनआर रसीद,जाने क्या है तैयारी

Bihar Municipal Election: बगहा में चुनाव की प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. नामांकन को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में पांच काउंटर बनाया गया है. साथ ही नौ कोषांग का गठन किया गया है. तीन काउंटरों पर वार्ड पार्षद पद के लिए अभ्यर्थी अपना नामांकन आवेदन जमा करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2022 6:15 AM

नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. नामांकन को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में पांच काउंटर बनाया गया है. साथ ही नौ कोषांग का गठन किया गया है. तीन काउंटरों पर वार्ड पार्षद पद के लिए अभ्यर्थी अपना नामांकन आवेदन जमा करेंगे. जबकि एक-एक काउंटर सभापति व उप सभापति पद के अभ्यर्थियों के लिए बनाया गया है. नामांकन के पहले दिन शनिवार को किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन के लिए आवेदन नहीं जमा किया गया. हालांकि पहले दिन विभिन्न वार्डों से लगभग एक दर्जन अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय से एनआर रसीद कटाया.

19 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया

एसडीएम सह आरओ दीपक कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 19 सितंबर तक चलेगी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए वार्ड पार्षदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि काउंटर नंबर 1 पर एक से 12 वार्ड के अभ्यर्थी, काउंटर नंबर 2 पर वार्ड 13 से 24 के अभ्यर्थी एवं काउंटर नंबर 3 पर वार्ड 25 से 35 वार्ड के अभ्यर्थी नामांकन के लिए आवेदन जमा करेंगे. वही काउंटर नंबर 4 एवं 5 पर मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा करेंगे.

एसडीएम कार्यालय में बना काउंटर

अभ्यर्थियों के नामांकन के लिए एसडीएम कार्यालय में काउंटर बनाया गया है. जबकि अनुमंडल कार्यालय परिसर में हेल्पलाइन काउंटर बनाया गया है. जहां अभ्यर्थी अपनी नामांकन से संबंधित आवश्यक कागजातों की जांच करा सकते हैं. एसडीएम ने बताया कि नामांकन स्थल पर विधि व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुस्तैदी बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि नामांकन स्थल पर अलग-अलग जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है.

नामांकन कक्ष में केवल अभ्यर्थी व प्रस्तावक करेंगे प्रवेश

एसडीएम ने बताया कि नामांकन कक्ष में अभ्यर्थी व प्रस्तावक के अलावा अन्य सदस्य के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 19 सितंबर तक चलेगी. 20 एवं 21 सितंबर को नाम वापसी का समय निर्धारित है. 24 एवं 25 सितंबर को अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. साथ ही साथ 25 सितंबर को सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा. एसडीएम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नगर के चौक चौराहे, सार्वजनिक स्थल एवं वार्ड के मुहल्लों में लगे प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर को 24 घंटे के अंदर हटाने का निर्देश दिया गया है. ताकि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराया जा सके. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के नामांकन के लिए एआरओ सह बीडीओ बगहा एक कुमार प्रशांत को बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version