‍Bihar Municipal Election: चुनाव आयोग के फैसले से बदली राजनीतिक फिजा, चार खेमे में बंटी शहर की राजनीति

मेयर के साथ उप मेयर का सीट अति पिछड़ा होने के बाद शहर की सियासी फिजा बदलने लगी है. अब तक मेयर सीट के लिए अति पिछड़ा वर्ग में आने वाले जाति के उम्मीदवार अपनी राजनीतिक पकड़ तलाश कर रहे थे. लेकिन, दोनों सीट एक ही कोटि का होने के बाद अब मेयर से ज्यादा उप मेयर के लिए गुणा-भाग का दौर शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 6:05 AM

देवेश कुमार

मेयर के साथ उप मेयर का सीट अति पिछड़ा होने के बाद शहर की सियासी फिजा बदलने लगी है. अब तक मेयर सीट के लिए अति पिछड़ा वर्ग में आने वाले जाति के उम्मीदवार अपनी राजनीतिक पकड़ तलाश कर रहे थे. लेकिन, दोनों सीट एक ही कोटि का होने के बाद अब मेयर से ज्यादा उप मेयर के लिए गुणा-भाग का दौर शुरू हो गया है. सामान्य सीट होने के कारण जो लोग उप मेयर के लिए दावेदारी ठोक रहे थे. वे अब अति पिछड़ा समाज से अपने चहेते उम्मीदवार को मेयर व उप मेयर का प्रत्याशी बना मैदान में उतारने के लिए करीबियाें की नब्ज को टटोल रहे हैं. हालांकि, खुलकर कोई सामने नहीं आ रहा है. अब तक जो चुनावी परिदृश्य दिख रहा है, उसमें पूर्व व निवर्तमान मेयर के अलावा कई निवर्तमान पार्षद जो अति पिछड़ा समाज से आते हैं. वे लाेग मेयर व उप मेयर के लिए अपनी दावेदारी ठोकने की तैयारी कर रहे हैं. कई ने तो शहर में बैनर-पोस्टर भी लगा दिया है. यहीं नहीं, प्रचार गाड़ी भी शहर की सड़कों पर घूमते लगी है.

अगले सप्ताह खुलकर सामने आयेंगे दोनों सीट के प्रत्याशी

मुजफ्फरपुर नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन 16 सितंबर से शुरू होने वाला है. ऐसे में पार्षद के साथ पहली बार डायरेक्ट हो रहे मेयर व उप मेयर के उम्मीदवारों की दावेदारी अगले सप्ताह खुलकर हो जायेगी. फिलहाल, शहर में अपनी राजनीतिक पैठ रखने वाले वर्तमान व पूर्व राजनेता भी चुप्पी साधे हुए हैं. अभी का जो राजनीतिक परिदृश्य है. इससे पता चल रहा है कि निगम चुनाव में चार राजनीतिक खेमा अपनी वर्चस्व कायम करने की कोशिश करेगा. तीन खेमा पहले से है. वहीं, चौथा खेमा निगम की राजनीति से जुड़ा होगा. तीनों खेमा एक-दूसरे की रणनीति पर निगाहें टिकाये हुए हैं. हालांकि, मेयर को लेकर एक राजनीतिक खेमा लगभग-लगभग अपने समर्थित प्रत्याशी की घोषणा कर चुके हैं. वे अब दूसरे, तीसरे खेमा से अपने समर्थित उम्मीदवार के लिए समर्थन मांग रहे हैं. वहीं, दूसरा, तीसरा व चौथा खेमा अभी इंतजार में है. उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में मेयर के साथ उप मेयर के प्रत्याशी की भी घोषणा होगी.

युवा चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी में दो खेमा

शहर के एक निवर्तमान पार्षद, जो युवा हैं. वह अति पिछड़ा समाज से आते हैं, उन्हें बतौर मेयर दो राजनीतिक खेमा अपना समर्थन देते हुए उतारने की तैयारी में है. एक खेमा ने तो सोशल मीडिया के माध्यम से खुलकर ऐलान भी कर दिया है. दूसरा खेमा अभी इंतजार में है. बताया जाता है कि मेयर, उप मेयर उम्मीदवार का चयन होने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी. हालांकि, सोशल मीडिया पर इसको लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया है.

Next Article

Exit mobile version