Bihar Municipal Election: बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों को दिए कई निर्देश, 2 चरणों में होना है मतदान

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका चुनाव को दो चरणों में निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी जिलाधिकारियों को कई निर्देश जारी किया है. दो चरणों में राज्य की 224 नगरपालिकाओं में मतदान कराया जाना है. आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2022 3:30 PM

Bihar Municipal Election : बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों को दिया कई निर्देश | Prabhat Khabar

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका चुनाव को दो चरणों में निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी जिलाधिकारियों को कई निर्देश जारी किया है. जिलों को भेजे गये निर्देश में आयोग ने कहा है कि सभी संबंधित प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से चुनावी कार्यक्रम संबंधी सूचना, मतदान कि तिथि और समय के साथ मतगणना की तिथि और समय व मतगणना स्थल की लिखित रूप से तामिल कराया जाये. इससे संबंधी रसीद सुरक्षित कर रखी जाए. देखें Video

Next Article

Exit mobile version