Bihar Municipal Election को लेकर बगहा में नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होने के साथ ही रामनगर नगर निकाय चुनाव के लिए स्वच्छ पारदर्शी ढंग से संचालित करने हेतु कोषांग का गठन कर दिया गया है. नगर की सरकार के चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर नीरज कुमार दास ने शांतिपूर्ण वातावरण में सफल संचालन को लेकर नौ कोषांग का गठन किया है. वही दो एआरओ भी बनाये गये हैं. जिसमें बीडीओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा व सीओ विनोद कुमार मिश्र शामिल हैं. आरओ द्वारा जारी ताजा पत्र के अनुसार नामांकन कोषांग के लिए एआरओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा, आदर्श आचार संहिता कोषांग व अनुमति कोषांग के लिए एआरओ विनोद कुमार मिश्र रहेंगे. जबकि कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रवि कुमार की तैनाती की गई है.
आरओ ने बताया कि नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिए पार्षद पद हेतु दो टेबल लगाये गए हैं. जिसमें टेबल संख्या एक पर वार्ड नंबर 1 से 13 तथा टेबल संख्या दो पर वार्ड नंबर 14 से 27 तक के ही उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे. जबकि सभापति व उपसभापति पद के प्रत्याशी सीधे निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. हेल्प डेस्क कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में बीइओ विजय कुमार यादव, ईवीएम कोषांग व व्यय लेखा कोषांग के प्रभारी एआरओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा, नियंत्रण कक्ष/हेल्पलाइन के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में बीडीओ व सीडीपीओ कुमारी पुष्पा तथा प्रेक्षक कोषांग के प्रभारी कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को बनाया गया है. आरओ ने बताया कि नामांकन से संबंधित सभी आवेदन पत्रों का ऑनलाइन प्रविष्टि के लिए आईटी सहायक मो. मासूम रजा को निर्देशित किया गया है.
राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के बाद शनिवार को प्रखंड कार्यालय में निर्धारित टेबल पर पहले दिन पर्चा दाखिल नहीं हुआ. आरओ नीरज कुमार दास ने बताया कि 10 से 19 तक नामांकन प्रपत्र निर्धारित टेबल पर लिए जाएंगे. वही नामांकन अवधि में 11 बजे सुबह से लेकर तीन बजे दोपहर तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे.
नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिए मात्र तीन व्यक्तियों को प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार से अंदर जाने के लिए अनुमति मिलेगा. प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक व समर्थक ही निर्धारित टेबल तक जाएगा. आरओ नीरज कुमार दास ने बताया कि जुलूस लेकर आने वाले उम्मीदवारों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया जाएगा.