17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार निकाय चुनाव : सुलतानगंज व अकबरनगर से एक भी पर्चा रद्द नहीं, देखें किसने किया नामांकन

नगरपालिका चुनाव को लेकर सुलतानगंज नगर परिषद और अकबरनगर नगर पंचायत से भरे गये नामांकन पर्चे की स्क्रूटनी बुधवार को पूरी हो गयी. दोनों नगर निकाय के किसी भी अभ्यर्थी का पर्चा रद्द नहीं हुआ

भागलपुर. नगरपालिका चुनाव को लेकर सुलतानगंज नगर परिषद और अकबरनगर नगर पंचायत से भरे गये नामांकन पर्चे की स्क्रूटनी बुधवार को पूरी हो गयी. दोनों नगर निकाय के किसी भी अभ्यर्थी का पर्चा रद्द नहीं हुआ. पर्चा दाखिल करनेवाले अभ्यर्थी नामांकन वापसी 22 से 24 सितंबर तक कर सकेंगे. इसके बाद प्रत्याशियों को 25 सितंबर को चुनाव चिह्न मिलेगा. 10 अक्तूबर को मतदान और 12 अक्तूबर को मतगणना होगी.

सुलतानगंज नगर परिषद से ये लड़ेंगे चुनाव

स्क्रूटनी के बाद सुलतानगंज नगर परिषद से मुख्य पार्षद से चुनाव लड़नेवाले 13 अभ्यर्थी, उपमुख्य पार्षद के 13 अभ्यर्थी और पार्षद के 98 अभ्यर्थी शामिल हैं. अकबरनगर नगर पंचायत से मुख्य पार्षद के सात अभ्यर्थियों में अनिता देवी, उषा देवी, किरण देवी, प्रीति कुमारी, शोभा देवी, सुलेखा देवी व सुमन देवी, उपमुख्य पार्षद पद के 12 अभ्यर्थियों में अनिल कुमार, निकेश कुमार, निरंजन कुमार झा, पंकज कुमार पंकज, प्रकाश यादव, बंटी कुमारी, महादेव पासवान, मिथुन कुमार तांती, रेणु देवी, विनोद यादव, विनीत कुमार व शबनम और पार्षद पद के वार्ड एक से तीन, वार्ड दो से आठ, वार्ड तीन से सात, वार्ड चार से नौ, वार्ड पांच से दो, वार्ड छह से सात, वार्ड सात से दो, वार्ड आठ से सात, वार्ड नौ से तीन, वार्ड 10 से चार और वार्ड 11 से चार अभ्यर्थी शामिल हैं.

हबीबपुर से 15 नामांकन पत्र दर्ज

हबीबपुर नगर पंचायत से बुधवार को 15 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इसमें उपमुख्य पार्षद के एक और पार्षद के 14 नामांकन पर्चे शामिल हैं. उपमुख्य पार्षद पद के लिए कासिमबाग निवासी छटु रविदास ने नामांकन पत्र दाखिल किया. अब तक हुए नामांकन में पार्षद पद के 18 आ उपमुख्य पार्षद के एक अभ्यर्थी शामिल हैं. मुख्य पार्षद पद पर नामांकन नहीं हुआ है.

नगर निगम से मुख्य पार्षद व पार्षद के 54 नामांकन पत्र दाखिल

नगरपालिका चुनाव को लेकर भागलपुर नगर निगम से 54 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें मुख्य पार्षद पद के लिए दो और पार्षद पद के लिए 52 अभ्यर्थी शामिल हैं. मुख्य पार्षद पद पर वार्ड संख्या 29 के हाउसिंग बोर्ड निवासी सविता देवी और हुसैनाबाद नया टोला निवासी गजाला परवीन ने नामांकन पर्चा भरा. मुख्य पार्षद के लिए नामांकन दाखिल करनेवाली गजाला परवीन ने वार्ड संख्या 44 से पार्षद पद के लिए भी बुधवार को नामांकन दाखिल किया.

आज से चुनावकर्मियों की स्वास्थ्य जांच

नगरपालिका निर्वाचन में लगाये गये चुनावकर्मियों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर आवेदन देनेवाले कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच गुरुवार व शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में होगी. मेडिकल बोर्ड स्वास्थ्य संबंधी आवेदन पर मंतव्य देगा. इसके आधार पर यह तय होगा कि किस कर्मी को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि बोर्ड के समक्ष पेश नहीं होनेवाले कर्मियों को चुनावी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें