Bihar Municipal Election Result: मोतिहारी नगर निकाय चुनाव 2022 की मकगणना एमएस कॉलेज में चल रही है. रक्सौल और चकिया नगर परिषद के अलावा सुगौली नगर पंचायत में हुए मतदान के मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है. वहीं, सुगौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के हुए चुनाव के बाद कुछ ईवीएम के बॉक्स को सील करने में गड़बड़ी सामने आई है. उसके बाद मुख्य पार्षद के प्रत्याशी के समर्थकों ने मतगणना केंद्र पर हंगामा शुरु कर दिया. समर्थक नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद सुरक्षा में तैनात सदर एसडीओ,डीएसपी,मुख्यालय डीएसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.
मतगणना में धांधली का लगा आरोप
मतगणना केंद्र पर हंगामा कर रहे सुगौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रही रुबी मिश्रा के अभिकर्ता दिनेश कुमार आजाद ने बताया कि मतगणना में धांधली हो रही है. मतगणना के दौरान कई वार्ड के ईवीएम मशीन को जब वोटो गिनती के लिए लाया गया तो उस समय गड़बड़ी सामने आयी है. कई ईवीएम के सील खुले हुए थे.
प्रशासनिक टीम द्वारा किया गया दुर्व्यवहार
सुगौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के हुए मतदान के दौरान ईवीएम को सील करने में गड़बड़ी हुई है. कई ईवीएम के सील डैमेज थे,तो मतगणना के समय कई ईवीएम को निर्धारित टेबल के बदले दूसरे टेबल पर पहुंचा दिया गया. जिसके बाद मुख्य पार्षद के मतगणना में शामिल अभिकर्ता हॉल के अंदर हीं हंगामा करने लगे. जिन्हें पुलिस कर्मियों ने बाहर निकला. मतगणना कक्ष से बाहर निकले प्रत्याशियों के समर्थकों ने हॉल के अंदर प्रशासनिक टीम द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया और मतगणना कक्ष के बाहर हंगामा करने लगे. साथ ही, मुख्य पार्षद के कुल आठ उम्मीदवारों में से पांच उम्मीदवार और उनके समर्थकों ने मतगणना का बहिष्कार कर दिया. हालांकि, पुलिस और जिला प्रशासन लोगों को समझा रही है.