भागलपुर: दूसरे चरण में 20 अक्तूबर को होनेवाले नगरपालिका चुनाव को लेकर नगर निगम से चुनाव लड़ने के लिए मंगलवार को उपमुख्य पार्षद पद पर एक, जबकि पार्षद पद पर 13 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. परबत्ती के रहनेवाले छोटेलाल कुमार ने उपमुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र जमा किया. वहीं पार्षद पद के लिए वार्ड-17 से अशोक कुमार पटेल, वार्ड 34 से बीबी सैयदा खानम, वार्ड 37 से जनक नंदनी देवी, वार्ड 26 से प्रीति देवी, वार्ड नौ से डेजी देवी व माला देवी, वार्ड आठ से पूर्णिमा, वार्ड 13 से रंजीत कुमार, वार्ड तीन से गुलाम हैदर, वार्ड गौरव कुमार, वार्ड 19 से राकेश रोशन, वार्ड 42 से राजेश कुमार और वार्ड 27 से अभिमन्यु कुमार उर्फ अभिमन्यु यादव ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
-
पार्षद : 20
-
उपमुख्य पार्षद : 01
-
मुख्य पार्षद : 0
हबीबपुर नगर पंचायत से मंगलवार को पार्षद पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वार्ड दो से पंकज कुमार और वार्ड पांच से मुन्नी ने नामांकन पर्चा जमा किया. यहां मुख्य व उप मुख्य पार्षद पद के लिए कोई पर्चा दाखिल नहीं किया गया है. यहां अब तक पार्षद के कुल चार पर्चे दाखिल हुए हैं.
पहले चरण में 10 अक्तूबर को होनेवाले चुनाव के लिए अकबरनगर नगर पंचायत के नामांकन पत्रों की सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में मंगलवार को स्क्रूटनी शुरू हुई. वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में सुलतानगंज नगर परिषद के लिए दाखिल पर्चे की भी स्क्रूटनी शुरू की गयी. पहले दिन अकबरनगर के वार्ड एक से पांच तक के पर्चे की स्क्रूटनी की गयी. बताया जा रहा है कि अकबरनगर के दो वार्डों के दो अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र रद्द हो सकते हैं. हालांकि जिन अभ्यर्थियों का नामांकन पर्चा स्क्रूटनी प्रक्रिया में किसी न किसी खामियों की वजह से रद्द होगा, उनकी सूची बुधवार को जारी होगी.
पहले चरण के चुनाव के लिए के लिए स्क्रूटनी 21 सितंबर तक होगी. नामांकन वापसी की प्रक्रिया 22 से 24 सितंबर तक चलेगी. प्रत्याशियों को 25 सितंबर को चुनाव चिह्न मिलेगा. 10 अक्तूबर को मतदान और 12 अक्तूबर को मतगणना होगी. इसी तरह दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन 24 सितंबर तक होगा. संवीक्षा 25 से 26 सितंबर तक होगी. नामांकन वापसी 27 से 29 सितंबर तक हो सकेगी. प्रत्याशियों को 30 सितंबर को चुनाव चिह्न मिल जायेगा. 20 अक्तूबर को मतदान होगा, जबकि 22 अक्तूबर को मतगणना होगी.
नगरपालिका चुनाव में लगाये जानेवाले कर्मियों का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ है. पीठासीन पदाधिकारी व प्रथम मतदान पदाधिकारी का पहला प्रशिक्षण मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया. वहीं तृतीय मतदान पदाधिकारी (ए) व तृतीय मतदान पदाधिकारी (बी) का पहला प्रशिक्षण जिला स्कूल में आयोजित किया गया. मतदान माइक्रो ऑब्जर्वर व गश्तीदल दंडाधिकारी का पहला प्रशिक्षण सीएमएस हाइस्कूल में हुआ.