बिहार नगर निकाय चुनाव से पहले BPSC के 59 अधिकारियों का तबादला,सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया अधिसूचना
बिहार नगर निकाय चुनाव से पहले BPSC के 59 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग में अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं, कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) से आईएएस में प्रोन्नत हुए 13 अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी थी.
पटना. नगर निकाय चुनाव से पहले बिहार प्रशासनिक सेवा के 59 अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग में अधिसूचना जारी कर दी है. ये सभी अधिकारी संयुक्त सचिव स्तर, अपर समाहर्ता स्तर, उप सचिव स्तर के अधिकारी हैं. वहीं, कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) से आईएएस में प्रोन्नत हुए 13 अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी थी.
59 अफसरों का ट्रांसफर
बिहार प्रशासनिक सेवा के 59 अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. परिवहन विभाग में 8 सालों से जमे ओएसडी अजीव वत्सराज को हटाकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग भेजा गया है. वहीं परविहन विभाग में उप सचिव शैलेन्द्र नाथ को मद्ध निषेध विभाग में भेजा गया है.
इनको मिला ये पद
वहीं, एसएफसी के मुख्य महाप्रबंधक उदय प्रताप सिंह को संसदीय कार्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. आरा के अपर नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र पासवान को वन एवं पर्यावरण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. पर्यावरण विभाग में संयुक्त सचिव सुबोध कुमार चौधरी को शिक्षा विभाग में निदेशक सह अपर सचिव बनाया गया है.
13 अधिकारियों को मिला था ये जिम्मेदारी
बता दें कि राज्य सरकार ने हाल में बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) से आईएएस में प्रोन्नत हुए 13 अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी. इन्हें आईएएस वाले पदों पर तैनाती दी गयी. बीपीएससी के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार को बीपीएससी का सचिव, मुख्यमंत्री के आप्त सचिव दिनेश कुमार राय को गृह विभाग का संयुक्त सचिव, पटना प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव एसएम कैसर सुल्तान को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश कुमार झा को निशक्तता निदेशक, पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव राजेश चौधरी को आपदा प्रबंधन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया था.