18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार नगर निकाय चुनाव: आज थम जायेगा चुनाव प्रचार, रविवार को शहर में दिन भर रहा रैलियों का दौर

बिहार नगर निकाय चुनाव: मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव डायरेक्ट कराने की प्रक्रिया होते ही कई राष्ट्रीय दल इसमें कूद पड़े हैं. सरकार की ओर से दलगत चुनाव की कोई घोषणा नहीं की गयी है.

गया. निकाय चुनाव को लेकर कई दिनों से चल रहा प्रचार का शोरगुल सोमवार की शाम को थम जायेगा. इससे पहले रविवार की सुबह से देर शाम तक पूरे शहर में रैलियों का दौर चलता रहा. वार्ड पार्षद अपने वार्ड में, तो मेयर व डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों ने पूरे निगम क्षेत्र में रैली निकाली. रैली के दौरान घर-दुकान व अन्य प्रतिष्ठानों में पहुंच कर प्रत्याशी लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते देखे गये. शहर के 348329 वोटर मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव पहली बार करेंगे. इससे पहले तक मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव वार्डों के पार्षद वोट देते थे.

रविवार को शहर में दिन भर रहा रैलियों का दौर

सबसे दिलचस्प बात यह है कि एक ओर कई राजनीतिक दल के कूदने के बाद मेयर व डिप्टी मेयर प्रत्याशियों के प्रचार में कई तरह की रोचक माजरा सामने आ रहा है. विभिन्न दलों के लोग वोटरों को बताने के लिए सुबह से देर रात तक अपने समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में बैठक कर रहे हैं. इस बार मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव डायरेक्ट कराने की प्रक्रिया होते ही कई राष्ट्रीय दल इसमें कूद पड़े हैं. सरकार की ओर से दलगत चुनाव की कोई घोषणा नहीं की गयी है. इसके बाद राजनीतिक दल के नेता अपनी बैठक कर प्रत्याशियों के समर्थन करने की घोषणा कर रहे हैं. वार्ड में देखा जाये, तो सबसे बड़ा वार्ड 29 है. इसमें 13121 वोटर अपने पार्षद का चयन करेंगे.

Also Read: बिहार नगर निगम चुनाव: अपनी जाति को साधने में जुटे प्रत्याशी, अभियान तेज और जगह-जगह बैठकें भी शुरू
प्रह्लाद कुमार ने चलाया जनसंपर्क अभियान

नगर निगम चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आने लगी है, चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है. नगर निगम वार्ड 20 के प्रत्याशी प्रह्लाद कुमार ने अपने समर्थकों के साथ इस निर्वाचन क्षेत्र के मुरारपुर, पुरानी गोदाम सहित कई मुहल्लों में शनिवार को मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी प्रह्लाद कुमार मतदाताओं व आमलोगों से वार्ड संख्या 20 के समुचित विकास के लिए अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं. उन्होंने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि चुनाव जीतने के बाद नगर निगम से जुड़ी सभी तरह की समस्याओं से वार्ड को मुक्ति दिलाने के लिए काम करेंगे. जनसंपर्क अभियान में कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें