पटना नगर निगम चुनाव में पार्षद से लेकर डिप्टी मेयर व मेयर पद के लिए खड़ी हुई महिला उम्मीदवारों की ओर से प्रचार पूरे जोर-शोर से जारी है. कई महिला उम्मीदवार गृहिणियां हैं, लेकिन इसके बावजूद वे बड़े जोश के साथ चुनाव प्रचार कर रही हैं. वार्ड संख्या 20, 21, 22, 22(बी), 22(सी) और 24 समेत कई वार्डों में महिला उम्मीदवार खड़ी हैं. विभिन्न वार्डों में इन उम्मीदवारों का ऑफिस और स्टेज तैयार किया गया है. इसमें लगातार उनके चुनाव चिह्न और गाने के साथ प्रचार जारी है. मगर खास बात यह है कि अधिकतर महिला उम्मीदवारों के प्रचार की कमान उनके पति, बेटे या किसी खास परिजन के हाथ में है.
प्रचार के लिए टोटो से लेकर पर्सनल गाड़ी का हो रहा इस्तेमाल
शहर में प्रचार के लिए टोटो या इ-रिक्शा, ऑटो और पर्सनल गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सड़क, चौक, चौराहा, गली और मुहल्ले हर जगह सुबह से ही प्रचार किया जा रहा है. वहीं, जगह-जगह पोस्टर और बैनर भी लगाये गये हैं. कुछ हट कर करने के लिए कुछ इ-रिक्शा में छोटी एलइडी टीवी लगायी है, जो उम्मीदवारों के बारे में और उनके सामाजिक गतिविधियों को दर्शा रहे हैं.
अधिकतर उम्मीदवारों के सहयोग में उतरे परिजन
पोस्टर में महिला उम्मीदवारों के फोटो, चुनाव चिह्न के नीचे निवेदक को तौर पर उनके पति, भाई या पिता के फोटो के साथ नाम भी हैं. महिला उम्मीदवारों से ज्यादा इनकी भूमिका वोट अपील करने को लेकर ज्यादा है. उम्मीदवारों के ये परिजन पूर्व मुखिया, पूर्व पार्षद, समाजसेवी या फिर अन्य प्रतिष्ठित पदों से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा विभिन्न उम्मीदवारों के बच्चे भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपने मां, चाची, मौसी आदि का भी प्रसार कर रहे हैं. वाट्सएप स्टेटस से लेकर फेसबुक स्टोरी हर जगह महिला उम्मीदवारों के भाषण और फोटो को शेयर कर रहे हैं.