नगर निकाय चुनाव: हाजीपुर समेत जिले के कई माननीयों के अरमानों पर फिरा पानी, महीनों से कर रहे थे तैयारी

हाजीपुर समेत जिले के छह नगर निकायों के कई माननीयों के अरमानों पर फिरा पानी फिर गया है.मुख्य व उप मुख्य पार्षद पद की पिछले कई महीने से तैयारी कर रहे थे. लेकिन अरक्षण सूची जाने होने के बाद बहुतों की खुशी खत्म हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 5:58 AM

हाजीपुर. अपने जमाने के मशहूर गीत दिल के अरमां आंसुओं में बह गये…, की यह पंक्ति नगर निकाय चुनाव में मुख्य व उप मुख्य पार्षद पद के लिए जोर आजमाइश करने वाले दर्जनों उम्मीदवारों पर सटीक बैठती हुई दिख रही है. मुख्य व उप मुख्य पार्षद पद के लिए दर्जनों भावी उम्मीदवार पिछले कई महीने से चुनावी दंगल में ताल ठोकने की तैयारी में जुटे हुए थे. सोशल मीडिया से लेकर शहर व गांव की गलियों में उनके बड़े-बड़े पोस्टर व बैनर लगे हुए थे. नये वर्ष के शुभारंभ के साथ ही वे पोस्टर, बैनर व सोशल मीडिया के माध्यम से हर मौके पर लोगों को बधाई दे रहे थे. लेकिन अरक्षण सूची जाने होने के बाद बहुतों की खुशी खत्म हो गई है.

राज्य निर्वाचन आयोग के आरक्षण रोस्टर ने पानी फेर दिया है

दर्जनों भावी उम्मीदवार लोगों के सुख-दुख में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे थे. उन्हें पूरी उम्मीद थी कि मुख्य पार्षद या उप मुख्य पार्षद का पद का आरक्षण रोस्टर उनकी उम्मीदों के अनुसार जारी होगा. लेकिन उनके अरमानों पर एक झटके में राज्य निर्वाचन आयोग के आरक्षण रोस्टर ने पानी फेर दिया है. कुछ ऐसा ही हाल वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने का सपना संजोये भावी उम्मीदवारों का भी है. बीते गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकायों के वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी किया था. उस रोस्टर को देखकर दर्जनों भावी उम्मीदवार निराश दिख रहे हैं.

चुनाव की तैयारी में जुटे भावी उम्मीदवार

वहीं जिन भावी उम्मीदवारों को आरक्षण रोस्टर के अनुसार चुनावी दंगल में हाथ आजमाने का मौका मिला है, उनके चेहरे पर गजब की चमक दिख रही है. वे चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. उनके समर्थक अभी से उन्हें बधाई देने लगे हैं. मुख्य व उप मुख्य पार्षद पद के अलावा वार्ड पार्षद की चुनाव की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों ने लोगों से जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. कई उम्मीदवारों ने बजाप्ता व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पेज बनाकर प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है.

नगर परिषद के मुख्य पार्षद के लिए आरक्षण रोस्टर

  • हाजीपुर – अनुसूचित जाति- महिला

  • महुआ – अनारक्षित – अन्य

  • लालगंज – अनारक्षित – अन्य

नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद के लिए आरक्षण रोस्टर

  • हाजीपुर – अनुसूचित जाति- महिला

  • महुआ – अनारक्षित – अन्य

  • लालगंज – अनारक्षित – अन्य

नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के लिए आरक्षण रोस्टर

  • जंदाहा- अनारक्षित – महिला

  • गोरौल- अनुसूचित जाति – अन्य

  • पातेपुर- अनुसूचित जाति – अन्य

नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के लिए आरक्षण रोस्टर

  • जंदाहा- अनारक्षित – महिला

  • गोरौल- अनारक्षित – महिला

  • पातेपुर- अनुसूचित जाति – अन्य

Next Article

Exit mobile version