नशीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता की हत्या, पिता ने दामाद सहित आठ लोगों पर कराया मामला दर्ज

दहेज हत्या का ताजा मामला मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के लखनसेन गांव से सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि मायके से दहेज में नगदी पांच लाख रुपये नहीं लाने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता अर्चना कुमारी की नशीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2023 3:52 AM

बिहार: समाज से अभी भी दहेज़ का भूख मिटने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन दहेज के नाम पर हत्याएं हो रहीं हैं. दहेज हत्या का ताजा मामला मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के लखनसेन गांव से सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि मायके से दहेज में नगदी पांच लाख रुपये नहीं लाने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता अर्चना कुमारी की नशीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके वालों को सौंप दिया है.

2019 हुई थी शादी

इस मामले में मृतका के पिता बरुराज थाना क्षेत्र के सहमलवा गांव निवासी शशिभूषण भगत ने मृतका के पति रंजीत कुमार, सास समुंद्री देवी, ससुर चनर भगत, ननद सुनीता कुमारी, नीतू कुमारी, देवर मिठू कुमार, चचेरा ससुर रामनाथ भगत सहित एक अन्य रिश्तेदार अंगद कुमार के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में शशिभूषण भगत ने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री की वर्ष 2019 में लखनसेन निवासी रंजीत कुमार से शादी की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनकी पुत्री से दहेज में पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे. दहेज़ के लिए मन करने या विरोध करने पर उनकी पुत्री के साथ मारपीट की जाती थी.

Also Read: बिहार: धूम-धाम से हुई शादी, ससुराल पहुंचते नवविवाहिता की मौत, मातम में बदला खुशी का माहौल…
मायके से पैसा लाने का बनाया जाता था दबाव

बताया गया कि विवाहिता घटना से दो दिन पूर्व मायका से अपने देवर के साथ ससुराल आयी थी. पिता शशिभूषण भगत ने बताया कि घटना के दिन ससुराल वाले मायके से पैसा लाने का दबाव बनाया. विरोध करने पर नशीला पदार्थ देकर मार डाला. घटना विगत 19 जून की बतायी गयी है. मृत विवाहिता का तीन वर्ष का एक पुत्र भी है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version