गया: हत्या कर सड़क हादसा का दिया रंग, जांच में हटा रहस्य से पर्दा, जानें पूरी बात
विष्णुपद थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो मामला गोली मार कर हत्या से जुड़ा निकला. उक्त बातें गुरुवार को सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू ने बतायी. सिटी डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को परिजनों को दिखाया गया, तो गोली मारनेवाले की पहचान धीरज कुमार सिंह के रूप में हुई.
गया: मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुई गांव के रहनेवाले 69 वर्षीय शंकर सिंह को लहूलुहान स्थिति में 20 अप्रैल की रात करीब आठ बजे मानव भारती स्कूल के गेट के सामने से परिजनों ने बरामद किया था. उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान शंकर सिंह की मौत हो गयी थी. हादसे के बाद पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराया. इधर, परिजनों ने शंकर सिंह की मौत को सिर्फ सड़क हादसा समझा. लेकिन, छानबीन में जुटी विष्णुपद थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो मामला गोली मार कर हत्या से जुड़ा निकला. उक्त बातें गुरुवार को सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू ने बतायी. सिटी डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को परिजनों को दिखाया गया, तो गोली मारनेवाले की पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरचैता गांव के रहनेवाले राम सिंगार सिंह के बेटे मुनचुन सिंह उर्फ धीरज कुमार सिंह के रूप में हुई. साथ ही घटना के वक्त बाइक पर एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ हत्या का खुलासा
सिटी डीएसपी ने कहा कि शंकर सिंह की मौत का खुलासा होते ही गोली मारनेवाले आरोपित टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरचैता गांव के रहनेवाले रामसिंगार सिंह के बेटे मुनचुन सिंह उर्फ धीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिटी डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से शंकर सिंह की हत्या का खुलासा होने के बाद कार्तिक चंद्र सिंह के बयान पर टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरचैता गांव के रहनेवाले रामसिंगार सिंह के बेटे मुनचुन सिंह उर्फ धीरज कुमार सिंह और मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुई गांव के रहनेवाले जमुना सिंह के बेटे अमरनाथ सिंह उर्फ मुन्ना सिंह उर्फ गुड्डू सिंह उर्फ महेंद्र प्रताप और एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 302, 120 बी, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पीड़ित कार्तिक चंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि पारिवारिक दुश्मनी के कारण उनके पिता की हत्या करने की धमकी दी जा रही थी.
Also Read: Kisan News: फलदार पौधे लगाने पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान, आवेदन शुरू, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया
हत्या में प्रयुक्त बाइक व हथियार की तलाश में जुटी पुलिस
सिटी डीएसपी ने बताया कि हत्या का खुलासा होने के बाद इस कांड के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (आइओ) सह विष्णुपद थानाध्यक्ष राजकुमार को उक्त हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक व हथियार को बरामद करने का निर्देश दिया गया है, जिस हथियार से गोली मारी गयी, वह लाइसेंसी है या अवैध, इसकी भी जांच की जा रही है. साथ ही गोली मारने के दौरान बाइक पर बैठा व्यक्ति कौन है, उसकी पहचान कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
विष्णुपद थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि शंकर सिंह के साथ पहले सड़क हादसे में मौत होने की सूचना पर पोस्टमार्टम कराया गया. लेकिन, पोस्टमार्टम के दौरान या उसके बाद मौखिक रूप से पुलिस को यह जानकारी नहीं दी गयी कि उन्हें गाेली मारी गयी है. बाद में सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि शंकर सिंह को गोली मारी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हालांकि उन्हें अबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.