Patna Metro: अंडरग्राउंड सब-वे से जुड़ेगा बिहार म्यूजियम व पटना म्यूजियम, अगले माह से शुरू होगा निर्माण
यह सब वे पटना म्यूजियम परिसर से शुरू होकर जमीन के भीतर विद्यापति मार्ग, तारामंडल, आयकर गोलंबर, पटना वीमेंस कॉलेज होते हुए बिहार म्यूजियम के परिसर में निकलेगा. वातानुकूलित सुविधाओं से लैस यह सिंगल टनल तीन मीटर ऊंची और तीन मीटर चौड़ा होगा.
बिहार म्यूजियम को पटना म्यूजियम से जोड़ने वाले प्रस्तावित करीब डेढ़ किमी लंबे अंडरग्राउंड सब वे का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक इसके निर्माण को लेकर एजेंसी चयन का टेंडर इसी माह संभावित है. मार्च तक एजेंसी का चयन पूरा होने पर काम शुरू कर दिया जायेगा. वर्क ऑर्डर मिलने के बाद 30 महीने के अंदर काम पूरा किया जाना है. इस प्रोजेक्ट पर कुल 373 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने हाल ही में बजट राशि में से पांच करोड़ रुपये उपलब्ध कराये हैं.
मई 2022 में मिली थी प्रशासनिक स्वीकृति
अंडरग्राउंड सब वे निर्माण को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने मई 2022 में प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए कार्यकारी एजेंसी के रूप में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को नामांकित किया था. इसके बाद जनवरी 2023 में विभाग और डीएमआरसी के बीच कांट्रैक्ट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये गये. अब डीएमआरसी अपनी देखरेख में सब वे निर्माण को लेकर निविदा निकालेगी और एजेंसी का चयन कर काम शुरू करेगी.
टनल निर्माण में विशेषज्ञता के चलते मिली जिम्मेदारी
सुरंग निर्माण में विशेषज्ञता रखने की वजह से राज्य सरकार ने डीएमआरसी को सब-वे निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है. चूंकि सब वे का रास्ता बेली रोड पर पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को भी क्रॉस करेगा, इसलिए किसी तरह की तकनीकी दिक्कत से बचने के लिए भी डीएमआरसी को ही उपयुक्त माना गया.
इस मार्ग से गुजरेगा अंडरग्राउंड सब-वे
यह सब वे पटना म्यूजियम परिसर से शुरू होकर जमीन के भीतर विद्यापति मार्ग, तारामंडल, आयकर गोलंबर, पटना वीमेंस कॉलेज होते हुए बिहार म्यूजियम के परिसर में निकलेगा. वातानुकूलित सुविधाओं से लैस यह सिंगल टनल तीन मीटर ऊंची और तीन मीटर चौड़ा होगा. एक ही टिकट पर दर्शक दोनों परिसर में घूम सकेंगे. अधिकारियों के मुताबिक इस सुरंग को भी म्यूजियम का लुक दिया जायेगा.